scriptचूरू में पुलिसकर्मियों द्वारा महिला से सामूहिक बलात्कार करने के मामले में सड़कों पर उतरा समाज, जमकर किया प्रदर्शन | woman raped by police in churu nayak society protest in sikar | Patrika News
सीकर

चूरू में पुलिसकर्मियों द्वारा महिला से सामूहिक बलात्कार करने के मामले में सड़कों पर उतरा समाज, जमकर किया प्रदर्शन

Churu Rape by Police Case : चूरू के सरदारशहर थाने में चोरी की आरोपी महिला के साथ मारपीट व बलात्कार और उसके देवर की मौत के मामले में सीकर में नायक समाज की ओर से आक्रोश रैली निकाली गई।

सीकरJul 15, 2019 / 07:18 pm

Vinod Chauhan

Churu Rape by Police Case : चूरू के सरदारशहर थाने में चोरी की आरोपी महिला के साथ मारपीट व बलात्कार और उसके देवर की मौत के मामले में सीकर में नायक समाज की ओर से आक्रोश रैली निकाली गई।

चूरू में पुलिसकर्मियों द्वारा महिला से सामूहिक बलात्कार करने के मामले में सड़कों पर उतरा समाज, जमकर किया प्रदर्शन

सीकर।

churu rape by Police Case : चूरू के सरदारशहर थाने में चोरी की आरोपी महिला के साथ मारपीट व बलात्कार और उसके देवर की मौत के मामले में सीकर में नायक समाज की ओर से आक्रोश रैली निकाली गई। शहर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई रैली कलेक्ट्रेट तक निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में पहुंचे समाज के लोगों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग के जमकर नारे लगाए। काफी देर तक कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने और पीडि़त परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा देने सरीखी मांग की गई। प्रदर्शन में महावीर प्रसाद, नेमीचंद, रणजीत चंद्र, ताराचंद मेघवाल सहित सैंकड़ों लोग शामिल रहे।

 

यह था मामला ( Crime in Sikar )

पीडि़ता का कहना है कि तीन जुलाई को चूरू के सरदारशहर पुलिस थाने में थानाधिकारी सहित पुलिसकर्मियों द्वारा उसके साथ बर्बरता से मारपीट की गई। जबरन उसके कपड़े उतरवाए और मना करने पर सामूहिक बलात्कार किया गया। पीडि़ता की हालत बिगडऩे पर उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। महिला के बयानों के आधार पर सीआइडी सीबी टीम ने थानाधिकारी सहित छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ मारपीट, सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज किया है। पूरे मामले की जांच सीआइडी सीबी जयपुर को सौंपी गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो