scriptदेवसर में बंशमणि तो सिंगरौली में चंद्र प्रताप के बूथ में मतदान प्रतिशत सबसे ज्यादा | Banshamani booth in Devsar, Chandra Pratap in highest vote percentage | Patrika News
सिंगरौली

देवसर में बंशमणि तो सिंगरौली में चंद्र प्रताप के बूथ में मतदान प्रतिशत सबसे ज्यादा

चितरंगी में भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों के बूथ पर मतदान प्रतिशत लगभग बराबर …..

सिंगरौलीNov 25, 2023 / 11:47 pm

Ajeet shukla

Banshamani booth in Devsar, Chandra Pratap in highest vote percentage

Banshamani booth in Devsar, Chandra Pratap in highest vote percentage

सिंगरौली. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 17 नवंबर को हुए मतदान में प्रत्याशियों के बूथ पर बंपर मतदान हुआ है। मतदान प्रतिशत की समीक्षा में पाया गया कि जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में देवसर के कांग्रेस प्रत्याशी के बूथ पर सबसे अधिक मतदान हुआ है। दूसरे स्थान पर सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी का बूथ है। सिंगरौली की कांग्रेस प्रत्याशी के बूथ का मतदान प्रतिशत सबसे कम है।
जिला निर्वाचन शाखा से प्राप्त बूथवार मतदान प्रतिशत पर गौर करने पर पाया गया है कि देवसर के कांग्रेस प्रत्याशी बंशमणि प्रसाद ने जिस बूथ में मतदान किया है। वहां का मतदान प्रतिशत 88.74 है। प्रत्याशियों के बूथ में यह सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है। दूसरे स्थान पर सिंगरौली के बसपा प्रत्याशी चंद्र प्रताप विश्वकर्मा का बूथ है। उन्होंने जिस बूथ पर मतदान किया है, जहां का मतदान प्रतिशत 84.28 फीसदी है।
सिंगरौली कांग्रेस प्रत्याशी के बूथ पर मतदान प्रतिशत कम

सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी रेनू शाह ने इस बूथ पर मतदान किया है, वहां का मतदान प्रतिशत जिले के भाजपा, बसपा, कांग्रेस व आप के प्रत्याशियों के बूथ से कम है। वहां केवल 61.85 फीसदी मतदान हुआ है। इसी प्रकार चितरंगी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी राधा सिंह के बूथ पर 75.72 फीसदी और कांग्रेस प्रत्याशी मानिक सिंह के बूथ पर 75.76 फीसदी मतदान हुआ है।
सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र

रामनिवास शाह, भाजपा, बूथ संख्या 113

76.78 फीसदी कुल मतदान

79.36 फीसदी पुरुष मतदान

74.09 फीसदी महिला मतदान

रेनू शाह, कांग्रेस – बूथ संख्या 126

61.85 फीसदी कुल मतदान
62.92 फीसदी पुरुष मतदान

60.49 फीसदी महिला मतदान

रानी अग्रवाल, आप – बूथ संख्या 127

76.12 फीसदी कुल मतदान

80.27 फीसदी पुरुष मतदान

71.58 फीसदी महिला मतदान

चंद्र प्रताप विश्वकर्मा, बसपा – बूथ संख्या 192
84.28 फीसदी कुल मतदान

84.72 फीसदी पुरुष मतदान

83.72 फीसदी महिला मतदान

—–

देवसर विधानसभा क्षेत्र

बंशमणि प्रसाद वर्मा, कांग्रेस, बूथ संख्या 25

88.74 फीसदी कुल मतदान

90.59 फीसदी पुरुष मतदान
86.96 फीसदी महिला मतदान

——-

चितरंगी विधानसभा क्षेत्र

राधा सिंह, भाजपा, बूथ संख्या 98

75.72 फीसदी कुल मतदान

72.11 फीसदी पुरुष मतदान

79.84 फीसदी महिला मतदान

मानिक सिंह, कांग्रेस, बूथ संख्या 125
75.76 फीसदी कुल मतदान

66.30 फीसदी पुरुष मतदान

84.65 फीसदी महिला मतदान

Hindi News/ Singrauli / देवसर में बंशमणि तो सिंगरौली में चंद्र प्रताप के बूथ में मतदान प्रतिशत सबसे ज्यादा

ट्रेंडिंग वीडियो