10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Singrauli Murder: मोलभाव विवाद में सब्जी वाले ने वनकर्मी से लिया बदला, ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या

Singrauli Murder: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के चितरंगी का मामला, दरबारी-देवसर मार्ग पर बदला लिया, हत्या कर आरोपी फरार

2 min read
Google source verification
Singrauli murder

इनसेट- वन परिक्षेत्र चितरंगी के देवरी बीट प्रभारी शीतल सिंह गोंड़ (30) की हत्या।

ड्यूटी पर जा रहे वनकर्मी की मंगलवार सुबह वाहन से कुचलकर हत्या कर दी गई। एक दिन पहले मोलभाव के विवाद में बदला लेने के लिए सब्जी विक्रेता ने वारदात को अंजाम दिया। वह शव को आधा किमी दूर तक घसीटते हुए ले गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोपी को मंत्री राधा सिंह का शागिर्द बताकर उसे संरक्षण देने के आरोप लगाए।

पत्रिका ने मंत्री से उनके मोबाइल पर बातचीत कर पक्ष जानने का प्रयास किया, लेकिन देर रात तक उनसे संपर्क नहीं हो पाया। जानकारी के अनुसार, वन परिक्षेत्र चितरंगी के देवरी बीट प्रभारी शीतल सिंह गोंड़ (30) निवासी गीर का सोमवार को गीर साप्ताहिक बाजार में सब्जी के मोलभाव को लेकर सब्जी विक्रेता कमलेश साकेत के साथ विवाद हो गया। कमलेश ने वनकर्मी को जान से मारने की धमकी दी।

चितरंगी एसडीओपी आशीष जैन ने बताया कि मंगलवार सुबह बीट प्रभारी शीतल सिंह बाइक से ड्यूटी पर अपने बीट क्षेत्र में जा रहे थे। दरबारी-देवसर मार्ग पर बनिया नाला के पास पहले से इंतजार कर रहे कमलेश साकेत निवासी झखरावल ने पिकअप वाहन से बीट प्रभारी को कुचल दिया।

आरोपी बाइक सहित बीट प्रभारी को आधा किमी तक घसीटते हुए ले गया, जिससे वनकर्मी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी वाहन सहित फरार हो गया है। ग्रामीणों की सूचना पर चितरंगी रेंजर व पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया, शीतल सिंह ने दो शादियां की थीं। उसकी दोनों पत्नियां से दो-दो बच्चे थे। वनकर्मी की हत्या के बाद चार बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। मौत की खबर घर में पहुंची तो कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। जहां दुर्घटना का मंजर देखकर परिजन फूटकर रोने लगे।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा-आरोपी को मंत्री का संरक्षण

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि चितरंगी में वनरक्षक शीतल सिंह की कमलेश साकेत ने ट्रैटर से कुचलकर हत्या कर दी। यह मंत्री राधा सिंह का शागिर्द बताया जाता है। एक दिन पहले दोनों में सजी के भाव को लेकर विवाद हुआ। उसी रंजिश में शीतल हत्या की।

जब से राधा सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल किया है, इलाके में असामाजिक तत्वों का आतंक बढ़ गया है। उन पर काबू न किए जाने का ही नतीजा है कि आज एक वनरक्षक की नृशंस हत्या कर दी गई। सरकार कड़ी कार्यवाही कराकर आरोपियों को सजा दिलवाए।

आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
-आशीष जैन, एसडीओपी चितरंगी