scriptअंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जुटे दिग्गज, जानिए योगाभ्यास में कौन-कौन हुआ शामिल | Collector-Officers Meditation on Singrauli International Yoga Day | Patrika News
सिंगरौली

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जुटे दिग्गज, जानिए योगाभ्यास में कौन-कौन हुआ शामिल

कलेक्टर व नगर आयुक्त संग महकमे ने किया योगाभ्यास….

सिंगरौलीJun 21, 2019 / 11:05 pm

Ajeet shukla

Collector-Officers Meditation on Singrauli International Yoga Day

Collector-Officers Meditation on Singrauli International Yoga Day

सिंगरौली. योग एक मात्र ऐसा साधन है, जिससे तन और मन दोनों को स्वस्थ रखा जा सकता है। जरूरत है तो बस हर रोज सुबह कुछ पल योगासान के लिए निकालने की। उक्त विचार कलेक्टर केवीएस चौधरी ने व्यक्त की।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उन्होंने लोगों को न केवल हर रोज योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। बल्कि संकल्प भी दिलाया। राजमाता चून कुमारी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में इससे पहले सभी ने मिलकर योगाभ्यास किया।विशेषज्ञों ने योग के प्रत्येक आसन की विधि बताते हुए उससे होने वाले लाभ की जानकारी दी।
मध्य प्रदेश गान के साथ सुबह साढ़े छह बजे शुरू हुए कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधा प्रसारण भी लोगों को दिखाया गया।कार्यक्रम में महापौर प्रेमवती खैरवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिंडे, नगर निगम आयुक्त शिवेंद्र सिंह, एसडीएम नागेश सिंह, एसडीएम माड़ा रवि मालवीय, जिला शिक्षा अधिकारी बृजेश मिश्रा, तहसीलदार विवेक गुप्ता, उपायुक्त नगर निगम आरपी वैश्य, कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, अजीत सिंह बघेल, लोकसेवा प्रबंध रमेश पटेल, वीणा तिवारी, डॉ. पीएन सिंह, नीरजा द्विवेदी, सर्वेश कुमार, अनिल पांडेय, राजाराम केसरवानी सहित अन्य गणमान्य, अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। बच्चों ने भी योगाभ्यास में पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

Home / Singrauli / अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जुटे दिग्गज, जानिए योगाभ्यास में कौन-कौन हुआ शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो