scriptकेबिल चोरी के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, ऑटो सहित 4 लाख कीमती तार बरामद, जानिए पुलिस ने कैसे पकड़ा | Singrauli police action | Patrika News
सिंगरौली

केबिल चोरी के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, ऑटो सहित 4 लाख कीमती तार बरामद, जानिए पुलिस ने कैसे पकड़ा

विंध्यनगर पुलिस की कार्रवाई….

सिंगरौलीOct 09, 2019 / 02:57 pm

Amit Pandey

Singrauli police action

Singrauli police action

सिंगरौली. केबिल चोरी करने वाले चार बदमाशों को विंध्यनगर पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक ऑटो सहित चार लाख कीमती केबिल तार जब्त किया है। विभिन्न धाराओंं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक विंध्यनगर पुलिस को मुखबिरों ने ढोंटी रेलवे क्रासिंग के पास चोरी का केबिल तार ऑटो से लेकर जाने की सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दबिश देकर घेराबंदी करते हुए बदमाशों को दबोच लिया।
पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने केबिल तार चोरी करने का जुर्म कबूल किया। आरोपियों में ढोंटी निवासी अजय कुमार वैश्य पिता शिवसागर वैश्य, अनिल कुमार साहू पिता रामकृपाल साहू, संजय विश्वकर्मा पिता बबुआराम विश्वकर्मा व सेमरिया निवासी रामजी कोल पिता सुखई प्रसाद कोल के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का केबल व एक ऑटो वाहन जब्त कर लिया है।
यह है मामला
बीते रविवार को फरियादी सुरेश कहालकर ने विंध्यनगर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि ढोंटी रेलवे क्रासिंग के पास इलेक्ट्रिक खंभा में डाक कंडक्टर (केबिल) करीब 13 सौ मीटर काटकर बदमाश चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। सोमवार को पुलिस ने पतासाजी करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी का केबिल बरामद कर लिया है।
एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
एसपी अभिजीत रंजन के निर्देश पर विंध्यनगर टीआई मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई किया है। पुलिस टीम में प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, अरविंद चतुर्वेदी, रामबहोरी प्रजापति, आरक्षक संजय सिंह परिहार, अजय सिंह, आनंद, कमल, अमजद, कृष्ण बहादुर सिंह व कोतवाली थाने से प्रधान आरक्षक डीएन सिंह व अरविंद द्विवेदी शामिल रहे।

Home / Singrauli / केबिल चोरी के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, ऑटो सहित 4 लाख कीमती तार बरामद, जानिए पुलिस ने कैसे पकड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो