scriptदो ट्रेलरों में जबरदस्त भिड़न्त, धमाके के साथ दोनों में लगी आग | A fierce clash in two trailers, both of them caught fire with the expl | Patrika News
सिरोही

दो ट्रेलरों में जबरदस्त भिड़न्त, धमाके के साथ दोनों में लगी आग

चालक की बुरी तरह झुलसने से दर्दनाक मौतसिरोही-मंडार मेगा हाइवे पर अनादरा थानान्तर्गत गुलाबगंज में बस स्टैण्ड से फर्लांगभर की दूरी पर हुआ हादसा
आग की लपटें और धुएं के गुबार दूर-दूर तक दिखाई दिए, एक चालक व दो खलासी सुरक्षित कूदकर दूर भागे

सिरोहीMar 23, 2022 / 03:59 pm

MAHENDRA SINGH VAGHELA

रेवदर. आग लगने के बाद उठती लपटें।

रेवदर. आग लगने के बाद उठती लपटें।

रेवदर (सिरोही). सिरोही-मंडार मेगा हाइवे पर अनादरा थानान्तर्गत गुलाबगंज में बस स्टैण्ड से महज फर्लांगभर की दूरी पर मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ-दस बजे के आसपास दो ट्रेलरों की आमने-सामने जोरदार भिड़न्त हो गई। भिड़न्त इतनी तेज थी कि दोनों ट्रेलर भिड़ते ही जोरदार धमाके की आवाज के साथ इनमें आग लग गई। तेजी से फैली आग ने दोनों वाहनों को देखते ही देखते अपनी आगोश में ले लिया। दोनों धू-धू कर जलने शुरू हो गए। आग की ऊंची उठती लपटें व आसमान को छूते धुएं के गुबार दूर-दूर तक दिखाई देने से मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अनादरा व सिरोड़ी की तरफ के ट्रैफिक को ताबड़तोड़ रोक दिया। हादसे में एक ट्रेलर का चालक आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आग में दोनों ट्रेलर बुरी तरह जल गए। गनीमत रही कि दोनों ट्रेलर के खलासी व एक ट्रेलर का चालक भिड़न्त के साथ ही ट्रेलर से सुरक्षित कूदकर दूर भाग निकले।अनादरा थानाधिकारी गीता सिंह ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ-दस बजे गुलाबगंज बस स्टैण्ड के दो ट्रेलरों की आमने-सामने भिड़न्त हो गई। एक रेवदर की तरफ आ रहा था, जबकि दूसरा सिरोही की तरफ जा रहा था। भिड़न्त इतनी जबरदस्त थी कि जोरदार धमाका होने के साथ दोनों ट्रेलरों में आग लग गई। आसपास के लोग माजरा समझ पाते, उससे पहले आग की लपटें तेजी से फैली और दोनों ट्रेलर को अपनी आगोश में ले लिया। काफी उंचाई तक उठती आग की लपटें व धुएं के गुबार दूर-दूर तक दिखाई दिए। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों तरफ का ट्रैफिक रूकवा दिया। उधर, भिड़न्त के साथ ही दोनों ट्रेलर में सवार खलासी व एक ट्रेलर का चालक केबिन से कूद कर सुरक्षित भाग निकले, पर एक ट्रेलर का चालक आग की चपेट में आ गया। बुरी तरह झुलसने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही रेवदर सीओ घनश्याम वर्मा, तहसीलदार जगदीश कुमार विश्नोई व बीडीओ मनोहर विश्नोई तत्काल मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर घटना के बारे में जानकारी जुटाई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भिडन्त इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही ट्रेलर आपस में भिड़ने के साथ ही उनमें जबरदस्त आग लग गई। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया। पुलिस व दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने में भारी मशक्कत की, पर खास कामयाबी हासिल नहीं हो पाई। समाचार लिखे जाने तक अनादरा पुलिस थाने में हादसे को लेकर कोई एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई थी।

Home / Sirohi / दो ट्रेलरों में जबरदस्त भिड़न्त, धमाके के साथ दोनों में लगी आग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो