scriptVIDEO श्रीपतिधाम में मंगल महोत्सव 30 को, तैयारियां जोरों पर, समितियों को सौंपी जिम्मेदारी | Mangal Mahotsav in Sripatidham on 30th, | Patrika News
सिरोही

VIDEO श्रीपतिधाम में मंगल महोत्सव 30 को, तैयारियां जोरों पर, समितियों को सौंपी जिम्मेदारी

– राजपुरा सानवाड़ा के पास स्थित है धाम

सिरोहीOct 26, 2019 / 08:28 pm

Bharat kumar prajapat

sirohi patrika

sirohi,sirohi

सिरोही. जिला मुख्यालय के समीप राजपुरा सानवाड़ा के बीच स्थित श्रीपतिधाम नंदनवन की धरा पर 30 अक्टूबर को होने वाले मंगल महोत्सव को सफल बनाने के लिए शनिवार को विभिन्न समितियां बनाई गई। इसमें मुख्य आयोजन समिति, कार्यालय सेवा समिति, मंच एवं पाडाल सेवा समिति, जल सेवा समिति, सुरक्षा एवं स्वच्छता सेवा समिति, स्वागत सत्कार सेवा समिति, वाहन पार्किंग सेवा समिति बनाकर सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। महोत्सव में राजस्थान समेत अन्य राज्यों के श्रद्धालु भाग लेंगे। महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। वहीं नंदनवन को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।
धाम के संत गोविन्द वल्लभदास महाराज की निश्रा में होने वाले महोत्सव का शुभारंभ बुधवार सुबह 8.15 बजे से गोमाता एवं तुलसी पूजन कर किया जाएगा। इसके बाद में भगवान को प्रसाद का भोग लगाया जाएगा। वहीं 11 बजे धर्म ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। 11.15 बजे दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ होगा। महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं गांवों समेत शहरों में सभीजनों को चावल बांटकर महोत्सव में आने का न्योता दिया जा रहा है। न्योता देने के लिए सभी लोगों को सहर्ष निमंत्रण देने को कहा गया है। पांडाल को आकर्षण बनाने के लिए नंदनवन को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो