पार्षदों ने गैस कम्पनी के कार्य पर जताया असंतोष, सीवरेज कार्य में लापरवाही का भी उठा मुद्दा
सिरोहीPublished: Jul 01, 2023 04:20:04 pm
- नगर परिषद सिरोही बोर्ड की साधारण बैठक आयोजित


सिरोही नगर परिषद की साधारण बैठक
सिरोही. नगर परिषद सिरोही बोर्ड की साधारण बैठक नगर परिषद के सभागार में शुक्रवार को सभापति महेन्द्र कुमार मेवाड़ा व विधायक संयम लोढ़ा की उपस्थिति में हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में गुजरात गैस कम्पनी की ओर से शहर में किए जा रहे कार्य पर अधिकांश पार्षदों ने असंतोष व्यक्त किया। साथ ही कम्पनी के प्रतिनिधि को शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित करने की बात कही। बैठक में पार्षदों की ओर से सीवरेज कार्य में भी लापरवाही बरतने का मुद्दा उठाया गया।