scriptपोसिंतरा में रोडवेज बस शुरू नहीं होने से लोग परेशान | People do not get disturbed by roadways bus in Pausindra | Patrika News
सिरोही

पोसिंतरा में रोडवेज बस शुरू नहीं होने से लोग परेशान

सिरोही. समीपवर्ती पोसिंतरा ग्राम पंचायत व आसपास के गांवों में रोडवेज बस शुरू नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

सिरोहीApr 13, 2019 / 06:14 pm

Bharat kumar prajapat

sirohi

sirohi

सिरोही. समीपवर्ती पोसिंतरा ग्राम पंचायत व आसपास के गांवों में रोडवेज बस शुरू नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों को मजबूरन अधिक किराया देकर निजी बसों व जीपों में सफर करना पड़ रहा है। ग्रामीण तगाराम पुरोहित ने बताया कि सिरोही, आबूरोड, रेवदर, अनादरा, सुंधामाता आदि के लिए निजी वाहनों में जाना पड़ रहा है। आवाजाही का मुख्य मार्ग होने के बावजूद रोडवेज बसें संचालित नहीं हंै। निजी वाहन चालक अधिक सवारियां भरते हैं जिसके कारण कभी बड़ा हादसा हो सकता है। इस संबंध में विधायक को भी कई बार अवगत करवाया।
फ्लैग मार्च निकालकर भयमुक्त मतदान का संदेश
आबूरोड. शहर पुलिस ने शनिवार शाम थाना परिसर से फ्लैग मार्च निकालकर भयमुक्त मतदान का संदेश दिया। वृत्ताधिकारी प्रवीणकुमार सैन व थानाधिकारी अनिलकुमार विश्नोई की अगुवाई में हथियार बंद पुलिसकर्मी मुख्य बाजार होते हुए विभिन्न मार्गों से गुजरे। इस दौरान उप निरीक्षक सरिता विश्नोर्ई, एएसआई रमेशकुमार विश्नोई, कांस्टेबल ओमप्रकाश विश्नोई, वजाराम आदि मौजूद थे।

Home / Sirohi / पोसिंतरा में रोडवेज बस शुरू नहीं होने से लोग परेशान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो