scriptVIDEO ‘कुमकुम ना पगला पड्या …गुजराती गानों पर पाण्डालों में देर रात तक गरबा की धूम | sirohi garba | Patrika News
सिरोही

VIDEO ‘कुमकुम ना पगला पड्या …गुजराती गानों पर पाण्डालों में देर रात तक गरबा की धूम

गरबा महोत्सव
 

सिरोहीOct 13, 2018 / 06:14 pm

Bharat kumar prajapat

sirohi

SIROHI


सिरोही. शक्ति की उपासना में लीन देवनगरी वासियों के कदम रात आठ बजे बाद गरबा पाण्डालों की ओर बढ़ जाते हैं। युवा और बच्चे पारम्परिक गरबा परिधानों में सजकर नृत्य में लीन हो जाते हैं। शहर में रामझरोखा मैदान, आशापुरा टेकरी, मातर माता मंदिर, संतोषी माता मंदिर चौक, नगर परिषद के पास, चामुण्डा माता मंदिर, भाटकड़ा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गरबा और डांडिया खेला जा रहा है। कहीं जनता तो कहीं कलाकार देवी-देवताओं की वेशभूषा में प्रस्तुति दे रहे हैं। हालांकि शहर में अभी अधिकांश पाण्डालों में गरबा देखने और खेलने वाले कम हैं। आयोजकों का मानना है कि कुछ दिनों में लोग पाण्डालों में उमड़ेंगे।
आबूरोड. रात आठ बजे बाद युवक-युवतियां नए परिधान में सज-धजकर पाण्डालों में पहुंचना शुरू होते हैं। ‘कुमकुम ना पगला पड्या …Ó, ‘तारा नाम नी चुंदड़ी ओढी…Ó, ‘पंखिड़ा ओ पंखिड़ा…Ó, ‘केसरियो रंग तने लाग्यो…Ó सरीखे गीत पांडालों में गुंजायमान होते हैं तो कदम स्वत: थिरकने लगते हैं। रीको कॉलोनी स्थित आबू वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित गरबा महोत्सव के तहत गुजराती गीतों पर युवक-युवतियो ने गरबा नृत्य किया। शुक्रवार रात्रि महिलाओं व बच्चों के लिए म्यूजिकल चेयर रेस आयोजित की गई। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आर्केस्ट्रा ने गुजराती गीतों की प्रस्तुति दी। महिलाओं व युवतियों ने मां अम्बा की आराधना की। सोसायटी के बाबूभाई पटेल, महेन्द्र मरडिया, नटवर भाई पटेल, प्रहलाद चौधरी, दीपक अग्रवाल, शांति भाई, दिनेश मंगल, सतीश अग्रवाल, कमलेश गर्ग, स्वयम् उपाध्याय, संजय देसाई, कीॢत पटेल, अनु माली, दीपेश मरडिया, जसवंत त्रिवेदी, ललित गोस्वामी ने व्यवस्थाएं सम्भाली। नवज्योति गरबा मंडल द्वारा कुम्हार मोहल्ला आरा मशीन के पास गरबा महोत्सव आयोजित किया गया। मंडल अध्यक्ष अशोककुमार सेन, उपाध्यक्ष हिम्मत सिंह, शिवलाल व भैरूसिंह की देखरेख में देर रात तक महिलाओं व युवतियों ने गरबा नृत्य किया। गुरुनानक कॉलोनी में गरुनानक गरबा मंडल के तत्वावधान में गरबा महोत्सव आयोजित किया गया। सदस्य दीपक संगतानी, उपाध्यक्ष प्रदीप नाराणी, अमित अग्रवाल आदि मौजूद रहे। शहर के आजाद मैदान, बस स्टैंड अम्बाजी मंदिर , तरतोली, खड़ात, केसरगंज, नयाखेड़ा, सांतपुर, मानपुर, आकराभट्टा, तलहटी, गांधीनगर, लुनियापुरा, ओर, चंद्रावती, मावल समेत विभिन्न इलाकों में गरबा की धूम मची।
फैंसी ड्रेस में उत्साह
आकराभटटा स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सुरेश महाराज के सानिध्य में चल रहे गरबा कार्यक्रम में शुक्रवार रात्रि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। बच्चों ने विभिन्न देवी-देवताओं व हस्तियों की वेशभूषा धारण कर नृत्य किया। समिति के हरेंद्रसिंह, देवेन्द्र निगम, राम बाबू, नारायण वर्मा, पप्पू कुमार, नवलकिशोर गुप्ता, दिनेश वर्मा, पदमसिंह, रमेश साजनानी, रमेश प्रजापत आदि मौजूद थे।

Home / Sirohi / VIDEO ‘कुमकुम ना पगला पड्या …गुजराती गानों पर पाण्डालों में देर रात तक गरबा की धूम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो