scriptबेकाबू ऑटो नहर में गिरा, पांच महिलाओं समेत नौ घायल | Uncontrollable auto fell into canal, nine injured including five women | Patrika News
सिरोही

बेकाबू ऑटो नहर में गिरा, पांच महिलाओं समेत नौ घायल

– जावाल-मनोरा मार्ग पर शुक्रवार को ऑटो असन्तुलित होकर नहर में जा गिरने से हुआ हादसा

सिरोहीMay 21, 2022 / 06:52 pm

Bharat kumar prajapat

बेकाबू ऑटो नहर में गिरा, पांच महिलाओं समेत नौ घायल

जावाल. नहर में गिरा बेकाबू ऑटो ।

जावाल. बरलूट थाना क्षेत्र के जावाल-मनोरा मार्ग पर शुक्रवार को एक ऑटो असन्तुलित होकर नहर में गिर गया। हादसे में ऑटो में सवार नौ जने घायल हो गए। घायलों को निजी वाहनों से जावाल के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से चार की हालत गम्भीर होने से उन्हें सिरोही के लिए रेफर किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार ऑटो चालक जावाल निवासी ताराराम घांची जावाल से सवारियां भरकर मनोरा जा रहा था। उस दौरान जामोतरा-भूतगांव के बीच संतुलन खो बैठने से ऑटो नहर में चला गया। जिससे नौ जने घायल हो गए।
घायलों में थानाराम पुत्र सवाराम हीरागर भूतगांव, लुम्बाराम पुत्र टीलाराम मेघवाल सिरोही, ताराराम पुत्र धर्माजी घांची जावाल, छगनीदेवी पत्नी कुईयाराम मेघवाल जामोतरा, सकाराम पुत्र लखमाराम मेघवाल सतापुरा, शांतिबाई पत्नी नरसाराम मेघवाल सिरोही, शारदा पुत्री विसाराम मेघवाल जावाल, लूंगीदेवी पत्नी बाबूजी मेघवाल जावाल, हरजीदेवी पत्नी कुम्पाराम लोहार जावाल घायल हो गए। जिन्हें जावाल अस्पताल लाया गया। घायलों में से थानाराम हीरागर भूतगांव, छगनीदेवी मेघवाल जामोतरा, सकाराम मेघवाल सतापुरा व शांतिबाई मेघवाल सिरोही का जावाल अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत गंभीर होने से सिरोही के लिए रेफर किया गया।
जीप पलटने से एक की मौत, एक अन्य घायल
– मृतक हरिभाई वागरी है गुजरात के साथसन गांव का निवासी

मंडार. मालपुरा-रोहुआ मार्ग पर गुरुवार देर रात को जीप पलटने से हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अन्य एक घायल हो गया। सूचना मिलते ही हैड कांस्टेबल रमेशदान चारण ने मौके पर पहुंच कर गुजरात के साथसन निवासी घायल हरिभाई वागरी को रेवदर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सिरोही के लिए रेफर कर दिया गया। सिरोही के सरकारी अस्पताल में उपचार के दौरान हरिभाई वागरी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हैड कांस्टेबल रमेशदान के अनुसार कमांडर जीप चालक जयंतीलाल सवारियां भरकर जा रहा था। मालपुरा-रोहुआ के बीच जीप को तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाने से असंतुलित होकर पलट गई। जीप में सवार गुजरात में साथसन निवासी हरिभाई पुत्र डायाभाई वागरी व एक अन्य घायल हो गया। हरिभाई को रेवदर के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान हरिभाई ने दम तोड़ दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो