scriptजिला प्रशासन ने दो होटलों का किया अधिग्रहण, डॉक्टरो और पैरामेडिकल स्टाफ होंगे क्वॉरेंटाइन | District Administration Quarantine two hotels in Sitapur | Patrika News
सीतापुर

जिला प्रशासन ने दो होटलों का किया अधिग्रहण, डॉक्टरो और पैरामेडिकल स्टाफ होंगे क्वॉरेंटाइन

कोविड 19 की तैयारियों के तहत जिला प्रशासन ने डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के क्वॉरेंटाइन के लिए दो होटलों का अधिग्रहण किया है…

सीतापुरApr 03, 2020 / 08:04 am

नितिन श्रीवास्तव

जिला प्रशासन ने दो होटलों का किया अधिग्रहण, डॉक्टरो और पैरामेडिकल स्टाफ होंगे क्वॉरेंटाइन

जिला प्रशासन ने दो होटलों का किया अधिग्रहण, डॉक्टरो और पैरामेडिकल स्टाफ होंगे क्वॉरेंटाइन

सीतापुर. कोविड 19 की तैयारियों के तहत जिला प्रशासन ने डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के क्वॉरेंटाइन के लिए दो होटलों का अधिग्रहण किया है। डीएम अखिलेश तिवारी ने बताया कि कोविड-19 के समुचित उपचार एवं रोकथाम की प्रभावी व्यवस्था के अन्तर्गत रंजीत होटल, अपोजिट सेकेण्ड बटालियन पी०ए०सी० सेक्रेट हार्ट रोड, सीतापुर के भवन एवं सम्बद्ध परिसर को अग्रिम आदेशों तक कोरोना बीमारी हेतु जिला चिकित्सालय सीतापुर के स्तर-2 एक्टिव क्वॉरेंटाइन चिकित्सालय में नियुक्त चिकित्सकों/पैरा मेडिकल कार्मिकों आदि की टीमों के पैसिव क्वॉरेंटाइन के लिए अधिग्रहीत किया गया है।
उन्होनें बताया कि इसके अतिरिक्त होटल एम. जे. ग्रान्ड खैराबाद, सीतापुर के भवन एवं सम्बद्ध परिसर को अग्रिम आदेशों तक कोरोना बीमारी हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, खैराबाद के स्तर-1 एक्टिव क्वॉरेंटाइन चिकित्सालय में नियुक्त चिकित्सकों/पैरा मेडिकल कार्मिकों आदि की टीमों के पैसिव क्वॉरेंटाइन हेतु अधिग्रहीत किया गया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि उक्त अवधि में संस्थान प्रबन्धन द्वारा भवन एवं परिसर में प्रदत्त समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

Home / Sitapur / जिला प्रशासन ने दो होटलों का किया अधिग्रहण, डॉक्टरो और पैरामेडिकल स्टाफ होंगे क्वॉरेंटाइन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो