नैमिष में हनुमान गढ़ी संस्थान द्वारा आयोजित श्री समर्थ गुरू रामदास की प्राण प्रतिष्ठा हेतु राज्यपाल राम नाइक हनुमान गढ़ी पहुंचे। हनुमान गढ़ी के महन्त बजरंगदास व व्यवस्थापक पवन दास एवं रमेश चन्द्र दीक्षित ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद राज्यपाल ने हनुमान जी की प्रतिमा की पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के बाद वो सत्संग भवन में पहचे।
वहां गुरू श्री रामदास जी की मूर्ति का अनावरण कर पूजन किया गया। राज्यपाल रामनाइक ने अपने संबोधन में कहा कि नैमिषारण्य परम् पुनित पावन तपस्थली है। यहां सभी महापुरूष पधारे हैं औार समर्थ गुरू रामदास भी यहां आये। आज यहां पर उनकी मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने का मुझे बहुत हर्श है।
देश के कोने-कोने से जो उनके अनुयायी नैमिष आयेगें, हनुमान गढ़ी पर हनुमान जी के दर्शन के साथ गुरू जी के दर्शन का भी वो लाभ प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि परिक्रमा एवं उप परिक्रमा संबंधी नैमिषारण्य स्थल को बढ़ावा देने हेतु उ0प्र0 सरकार ने जो भी घोषणायें कि हैं, उन्हें बखूबी निभाया जा रहा है और सभी घोषणाओं को समय रहते पूरा कर लिया जायेगा।
इस असवर पर जिलाधिकारी डा0 इन्द्रवीर सिंह यादव, अपर जिलाधिकारी सर्वेश कुमार दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी शीवेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक बालेन्दु भूषण सिंह क्षेत्राधिकारी व संबंधित अधिकारगण आदि उपस्थित रहे।