scriptरक्षाबंधन स्पेशल : क्रिस्पी अनियन रिंग्स से बनाए दिन स्पेशल | Rakhi Special : Crispy Onion Rings recipe | Patrika News
स्नैक्स

रक्षाबंधन स्पेशल : क्रिस्पी अनियन रिंग्स से बनाए दिन स्पेशल

अगर आपको प्याज खाना इतना पसंद नहीं है, तो आप क्रिस्पी अनियन रिंग्स ट्राय करें

Jul 19, 2017 / 04:11 pm

अमनप्रीत कौर

crispy onion rings recipe

crispy onion rings recipe

अगर आपको प्याज खाना इतना पसंद नहीं है, तो आप क्रिस्पी अनियन रिंग्स ट्राय करें। आपको यह जरूर पसंद आएंगे। यह न केवल बनाने में आसान हैं, लेकिन खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं। यहां पढ़ें क्रिस्पी अनियन रिंग्स की रेसिपी –

सामग्री-

2 कप मोटी प्याज की रींग्स
1/2 कप मैदा
1/4 कप कोर्नफ्लार
1/2 टी-स्पून लहसुन की पेस्ट
1/4 टी-स्पून सूखा ओरेगानो
1/2 टी-स्पून बेकिंग पाउडर
2 टी-स्पून पिसी हुई शक्कर
नमक , स्वादानुसार
तेल , तलने के लिए
चाट मसाला , छिड़कने के लिए

विधि –

एक बाउल में मैदा, कोर्नफ्लार, लहसुन की पेस्ट, सूखा ओरेगानो, बेकिंग पाउडर, पिसी हुई चीनी और नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाइए।
मिश्रण को एक गहरे बाउल में लगभग 3/4 कप पानी डालकर कोई गट्ठे रह जाँए तब तक अच्छी तरह फेंट लीजिए।
घोल को ढ़क्कन से ढ़ाक कर 15 मिनट के लिए एक तरफ रख दीजिए।
एक गहरे नॉन-स्टिक पॅन में तेल गरम कीजिए, उसमें प्याज़ की रींग्स् को एक-एक करके तैयार घोल में डूबोकर उन्हें गर्म तेल में मध्यम आंच पर सभी तरफ से सुनहरे भूरे रंग के होने तक तल लीजिए। आप 4 से 5 अनियन रींग्स एक साथ तल सकते हैं फिर तेल सोखने वाले कागज पर निकाल लीजिए।
उसके उपर तुरंत चाट मसाला का छिड़काव कीजिए और हल्के से मिला लीजिए।
तुरंत परोसिए।

Home / Recipes / Snacks / रक्षाबंधन स्पेशल : क्रिस्पी अनियन रिंग्स से बनाए दिन स्पेशल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो