GSI Survey: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की पहाड़ियों में बीते दिनों 170 करोड़ साल पुराना ग्लूकोनेटिक सैंड स्टोन मिला था। अब जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने यहां ग्रेनाइट मिलने का दावा किया है।
Sonbhadra News: सोनभद्र में ऑन काल डॉक्टरों के भरोसे संचालित हो रहे अस्पतालों से किसी न किसी मौत की खबर सामने आती रहती है। इसमें सबसे ज्यादा मौत, प्रसूताओं से जुड़ी होती है।
एसओजी एवं थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। 2 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर 1 ट्रक से 994 पेटी में 21396 शीशी कुल 8911 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार हुए है।
प्रयागराज के चाका ब्लाक के कर्मचारियों में उस समय खलबली मच गई, जब मंडलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पंत वहां निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान कमिश्नर ने शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की पूरी जानकारी ली, और अभिलेखों को भी चेक किया।
प्रयागराज के मांडा विकास खंड की महेवा कला गांव की बेटी अदिति ने सिविल जज बनने के बाद इस सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया। उन्होने कहा कि उनके इस सफलता में सहयोग तो पिता और गुरूजनों का भी रहा, लेकिन प्रेरणा मां की थी।