scriptकोरोना का कहर : 40 परिवारों ने तीन दिनों तक पानी के साथ खाई सूखी रोटी, देखें वीडियो… | 40 families ate dry bread in Banswara for three days | Patrika News
बांसवाड़ा

कोरोना का कहर : 40 परिवारों ने तीन दिनों तक पानी के साथ खाई सूखी रोटी, देखें वीडियो…

Coronavirus Impact, Lockdown In Rajasthan : शहर के दाहोद नाके के निकट रहने वाले लोग, आसपास के लोगों ने की मदद

बांसवाड़ाApr 01, 2020 / 02:44 pm

Varun Bhatt

कोरोना का कहर : 40 परिवारों ने तीन दिनों तक पानी के साथ खाई सूखी रोटी, देखें वीडियो...

कोरोना का कहर : 40 परिवारों ने तीन दिनों तक पानी के साथ खाई सूखी रोटी, देखें वीडियो…

ठीकरिया/बांसवाड़ा. दाहोद नाका के पास बस्ती में रहने वाले लोग इन दिनों तीन दिन पुरानी सूखी रोटी को गर्म पानी में टमाटर के साथ उबाल कर खाने में विवश थे। जिनकी पीड़ा सुनकर मारुति नगर के लोगों ने चंदा एकत्रित कर भोजन बनाने की सामग्री दी। इस दौरान लोगों ने बताया कि वे महाराष्ट्र से आए हैं, 15 बरस से यहां रह रहे हैं। दिन में कमाते और रात को भोजन करने वाले हैं। यहां पर हमारे 40 परिवार में तकरीबन 200 लोग हैं। जो बाल लेकर कुछ वस्तु देना, भंगार लेना आदि छोटा-मोटा काम करते हैं।
10 दिन में सिर्फ एक बार टिफिन आया :- कैलाश भाई ने बताया कि लॉक डाउन के करीब 10 दिन हो गए है। हमे प्रशासन ने सिर्फ एक ही बार रात को साढ़े 10 बजे 40 मकानों में 25 टिफिन दिए। जिसमें केवल 4 पूड़ी ओर आलू की सब्जी थी। हम इससे हमारा पेट भी नही भरा और हमने बच्चों के लिए बचा कर रख दिया।
तीन दिन पुरानी सूखी रोटी को उबाल कर खाने में विवश : – अल्का देवी ने बताया कि हमारे यहां भूख के कारण बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं जैसे तैसे कर के पेट भर रही है। तीन दिन की पुरानी सूखी रोटियां को घरों में से भीख मांगकर लाया रहे है। सुखी रोटी होने कारण उसे पानी मे टमाटर व रोटी को उबाल कर खा रहे है। वही प्याज व मर्जी से साथ खा रहे हैं। इस दौरान इन सब की पीड़ा की भनक मारुति नगर के लोगो व प्रशासन को पड़ी। जिस पर मारुति मगर के लोगों ने 5 किलो आटा, दाल, नमक, तेल आदि सामग्री सभी परिवारों को दिए। उसके पश्चात प्रशासन से भी करीब 200 टिफिन बंाटे गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो