scriptRAILWAY–अलारसा ने निजीकरण के विरोध में मनाया काला दिवस | Alarsa celebrates Black Day in protest against privatization | Patrika News
जोधपुर

RAILWAY–अलारसा ने निजीकरण के विरोध में मनाया काला दिवस

-जोधपुर मण्डल के लोको रनिंग स्टाफ ने काला दिवस मनाया

जोधपुरOct 30, 2020 / 06:33 pm

Amit Dave

RAILWAY--अलारसा ने निजीकरण के विरोध में मनाया काला दिवस

RAILWAY–अलारसा ने निजीकरण के विरोध में मनाया काला दिवस

जोधपुर।
आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (अलारसा) के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर निजीकरण के खिलाफ जोधपुर मण्डल के लोको रनिंग स्टाफ ने काला दिवस मनाया। अलारसा जोधपुर मंडल सचिव डीआर सैन व ब्रांच शाखा सचिव राजेन्द्रसिंह सैल ने बताया कि जोधपुर मंडल के जोधपुर व मेड़ता रोड लोको लॉबी पर रनिंग स्टाफ ने काला रिबन लगाकर, कोराना गाइडलाइन का पालन व गाडिय़ों का संचालन जारी रखते हुए शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया।
अलारसा के केन्द्रीय सहायक महासचिव रामचन्द्र चौधरी ने कहा कि सरकार की ओर से आए दिन निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। कर्मचारियों की लम्बित मांगों जैसे पुरानी पेंशन बहाल करना, रिक्त पदों को भरना, पदों को सरेंडर न करना आदि की ओर सरकार ध्यान नही दे रही है। जोनल उपाध्यक्ष देवराज चौधरी ने कहा कि सरकार व रेलमंत्री बार-बार रेलवे में निजीकरण नहीं होने की बात कह रहे है परन्तु इनकी कथनी व करनी में अंतर है।
मंडल अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मिर्धा व जोनल सहायक सचिव खेराजराम भाटी ने कहा कि ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन पूरा रेलवे निजी हाथों में आ जाएगा व निजी ऑपरेटर्स अपनी मनमानी करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो