scriptजयपुर जू में बाहुबली की मौत | Bahubali died in Jaipur Zoo | Patrika News
जयपुर

जयपुर जू में बाहुबली की मौत

 
हीट स्ट्रोक बनी वजह
बायो पार्क में दो जंगलकैट की मौत

जयपुरJun 19, 2020 / 10:14 pm

Rakhi Hajela


राजधानी के नाहरगढ़ बायो पार्क से एक के बाद एक दुखद खबरें तो सामने आ ही रही थी कि अब जयपुर चिडि़याघर से भी एेसी ही दुखद खबर सामने आई है। जू में नर शुतुरमुर्ग बाहुबली की मौत हो गई। वन विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक बाहुबली की मौत की वजह हीटस्ट्रोक को माना जा रहा है। गौरतलब है कि मार्च २०१८ में बाहुबली केा चेन्नई से लाया गया था। जानकारी के मुताबिक साढ़े छह साल के बाहुबली ने अपने पिंजरे के बाहर अंतिम सांस ली। दोपहर तकरीबन तीन बजे बाहुबली जब अपने पिंजरे के बाहर लगे कूलर के सामने खड़ा हुआ था उस समय उसके पैरों में कम्प्न हो रहा था। केयर टेकर ने शुतुरमुर्ग पर पानी भी डाला लेकिन शाम तकरीबन सवा चार बजे वह निडाल होकर गिर
पड़ा। गौरतलब है कि बाहुबली को कुछ माह पहले ही बाहुबली के अकेलेपन को दूर करने के लिए दो मादा अवंतिका और देवसेना को लाया गया था। हाल ही में अवंतिका ने ११ अंडे भी दिए थे। उप वन संरक्षक वन्यजीव चिडि़याघर जयपुर सुदर्शन शर्मा ने बताया कि शनिवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके साथ ही बायो पार्क से भी दो जंगलकैट के मौत की बात भी सामने आ रही है। इनकी मौत की वजह भी लेप्टोपायरसिस से होना बताया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो