scriptकेबल कटी, बैंकों में लेन -देन ठप | Cable cut, transactions in banks stalled | Patrika News
छिंदवाड़ा

केबल कटी, बैंकों में लेन -देन ठप

ग्राम पंचायत खापा स्वामी में मंगलवार को ओएफसी केबल कट जाने से करीब छह घंटे तक बीएसएनएल की मोबाइल सेवाएं व नेटवर्क ठप रहा। खापा स्वामी में स्कूल के पास रेलवे गेट से पाइप लाइन डाली जा रही है । इस दौरान बीएसएनएल की ओएफसी केबल को नुकसान पहुंचने से डुंगरिया, दमुआ जीएम ऑफिस, घोड़ावाड़ी तानसी, हिरदागढ़, नवेगांव में बीएसएनएल की सेवाएं ठप हो गई। बैंकों में लेन- देन, डब्ल्यूसीएल का कामकाज करीब 6 घंटे बंद रहा ।

छिंदवाड़ाNov 24, 2021 / 06:42 pm

Rahul sharma

ofc.jpg

Cable cut, transactions in banks stalled

छिन्दवाड़ा/ डुंगरिया. ग्राम पंचायत खापा स्वामी में मंगलवार को ओएफसी केबल कट जाने से करीब छह घंटे तक बीएसएनएल की मोबाइल सेवाएं व नेटवर्क ठप रहा। खापा स्वामी में नल- जल योजना के अंतर्गत स्कूल के पास रेलवे गेट से पाइप लाइन डाली जा रही है । इस दौरान बीएसएनएल की ओएफसी केबल को नुकसान पहुंचने से डुंगरिया, दमुआ जीएम ऑफिस, घोड़ावाड़ी तानसी, हिरदागढ़, नवेगांव में बीएसएनएल की सेवाएं ठप हो गई। इस वजह से बैंकों में लेन- देन, डब्ल्यूसीएल का कामकाज करीब 6 घंटे बंद रहा । बीएसएनल के कर्मचारियों ने मशक्कत कर करीब चार बजे सेवाएं बहाल की।शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सौंसर को विधायक निधि से स्मार्ट क्लास सिस्टम सेट प्रदाय किया गया था। प्राचार्य बी आर कलंबे ने बताया कि इसका लोकार्पण बुधवार दोपहर 11 बजे विधायक विजय चौरे करेंगे। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर ग्राम पंचायत खापास्वामी में वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया। चौकी प्रभारी रमेश दुबे ,उप निरीक्षक प्रेमचंद्र राठी , महिला उप निरीक्षक अनीता सराठे, प्रधान आरक्षक कपूरचंद, आरक्षक मोनू ने वाहनों की जांच की। चालान काटे व यातायात नियमों का पालन करने के
निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो