script‘ कम्युनिकेशन स्किल्स बढ़ाएं व लीडरशिप क्वालिटी विकसित करें ‘ | Communication Leadership Skills | Patrika News
रीवा

‘ कम्युनिकेशन स्किल्स बढ़ाएं व लीडरशिप क्वालिटी विकसित करें ‘

वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता 2019 – 20 का समापन

रीवाDec 16, 2019 / 12:33 pm

Vedmani Dwivedi

Communication Leadership Skills

Communication Leadership Skills

रीवा. स्टूडेंट्स कम्यूनिकेशन स्किल्स को बढ़ायें एवं अपने अंदर अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण करें। लीडरशिप क्वालिटी को विकसित करें। यह बात सैनिक स्कूल के वार्षक खेल कूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौतर मुख्य अतिथि वॉइस एडमिरल अतुल कुमार जैन ने कही। उन्होंने कहा कि, विद्यालय में आकर अत्यन्त गर्व महसूस हो रहा है। कैडेट्स को सफलता के कई टिप्स दिए। उल्लेखनीय है कि वॉइस एडमिरल जैन सैनिक स्कूल रीवा के पुरा छात्र हैं। उन्होंने कैडेट्स को रक्षा सेवाओं में काम करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल कर्नल राजेश बैंदा, नीतू बैंदा, देविका जैन, वरिष्ठ अध्यापक डा. दिनेश सिंह, पुरा छात्र, अध्यापक, प्रशासनिक कर्मचारी व छात्र शामिल हुए।

रोमांचक व जोश भरा रहा खेल
सैनिक स्कूल में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत 12 दिसंबर को हुई थी। जिसका अंतिम दिन शनिवार को रहा। अंतिम दिन के खेल के बाद शाम 7.30 बजे कार्यक्रम समापन हुआ। तीसरे दिन अत्यंत रोमांचक मुकाबले हुए। अंतिम दिन 800 मीटर सीनियर्स स्टीपल्स चेस, रेस का फाइनल हुआ। सभी प्रतिभागियों ने भरपूर जोश व उत्साह के साथ प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट किया। कैडेट्स ने मॉस पी टी व हाई हार्स का प्रदर्शन किया। जो अत्यंत रोमांचक रहा। स्कूल की परंपरा के अनुसार बीटिंग रिट्रीट का आयोजन हुआ।

विजेताओं को किया पुरस्कृत
शाम 7.30 बजे विद्यालय के मानेकषा सभागार में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया एवं विजेता सदन को ट्राफी प्रदान की। स्कूल के स्टाफ डॉ. नवीन कुमार झा, अमोद कुमार शर्मा एवं बृजनंदन सिंह को प्रशस्ति पत्रक से सम्मानित किया। नर्मदा सदन विजेता व सतपुड़ा सदन उपविजेता रहा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो