scriptदेश के विकास में दें अपना योगदान, हर हाल में करें अपना मतदान | Contribute to the development of the country | Patrika News
टोंक

देश के विकास में दें अपना योगदान, हर हाल में करें अपना मतदान

अधिकारी-कर्मचारियों ने साइकिल रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। इस दौरान 26 अप्रेल को मतदाताओं को मतदान अवश्य करने का संदेश दिया।

टोंकApr 18, 2024 / 09:11 pm

pawan sharma

bicycle rally

साइकिल रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक करते हुए।

  • अधिकारी-कर्मचारियों ने साइकिल रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। इस दौरान 26 अप्रेल को मतदाताओं को मतदान अवश्य करने का संदेश दिया।
  • नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया
  • लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन विभाग जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम करा रहा है। पिछले चुनाव में 55 प्रतिशत से कम मतदान वाली जगहों पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। रैली में ..’देश के विकास में दें अपना योगदान, हर हाल में करें अपना मतदान’, ’छोड़ें अपने सारे काम, चलो करें पहले मतदान’, ’वोट हमारा है अनमोल, कभी न लेंगे इसका मोल’… लोकतंत्र में हिस्सेदारी, हम सबकी है जिम्मेदारी…जैसे नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया।
  • साइकिल रैली निकाली
  • लोकसभा चुनाव 2019 में पीपलू क्षेत्र के बोरखंडीकलां, डारडातुर्की, पीपलू कुछ मतदान केन्द्रों पर 55 प्रतिशत से कम मतदान रहने पर स्वीप अभियान एवं राजस्थान के जागो जनमत अभियान के तहत विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा के निर्देशन में इन बूथ में विविध कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं। स्वीप सह प्रभारी नरेन्द्र सौंगाणी ने बताया कि कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से हॉस्पिटल रोड की तरफ साइकिल रैली निकाली गई।
  • इन बूथों पर रहा था कम मतदान
  • लोकसभा चुनाव 2019 में पीपलू क्षेत्र के 4 बूथों पर 55 प्रतिशत से कम मतदान रहा था जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरखंडीकलां में बूथ संख्या 29 के कमरा नं. 4 में 48.14, बूथ संख्या 30 के कमरा नं. 5 में 54.92, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलू के बूथ संख्या 56 में 52.44, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय डारडातुर्की के बूथ संख्या 75 में 53.59 प्रतिशत मतदान रहा था। ऐसे में यहां मतदान जागरूकता को लेकर निर्वाचन विभाग के निर्देशन पर 4 अप्रेल से लगातार विशेष कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। मंगलवार को रंगोली बनाकर मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होगा।
  • लोगों को दिया संदेश
  • रैली में सहायक विकास अधिकारी कानाराम चौधरी, निर्माण शाखा के रामधन गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी राजेन्द्रङ्क्षसह राजावत सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने साइकिल रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। इस दौरान 26 अप्रेल को मतदाताओं को मतदान अवश्य करने का संदेश दिया। साथ ही कहा कि हमें गर्व के साथ मतदान करना चाहिए। मतदान हमारा हक है। नव मतदाता, महिला मतदाता को मतदान के लिए प्रेरक के रूप में कार्य करने को कहा गया।

Home / Tonk / देश के विकास में दें अपना योगदान, हर हाल में करें अपना मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो