scriptएक्यूप्रेशर व नाड़ी परीक्षण शिविर में 350 रोगियों का उपचार कर दिया परामर्श | Counseling of patients in acupressure camp | Patrika News
टोंक

एक्यूप्रेशर व नाड़ी परीक्षण शिविर में 350 रोगियों का उपचार कर दिया परामर्श

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

टोंकMar 25, 2019 / 06:41 pm

pawan sharma

counseling-of-patients-in-acupressure-camp

एक्यूप्रेशर व नाड़ी परीक्षण शिविर में 350 रोगियों का उपचार कर दिया परामर्श

देवली. शहर की विवेकानंद कॉलोनी स्थित श्रीमहावीर दिगम्बर जैन मन्दिर एवं धर्मशाला ट्रस्ट देवली में चल रहे दो दिवसीय एक्यूप्रेशर व नाड़ी परीक्षण शिविर का रविवार को समापन हुआ।

शिविर संयोजक नरेन्द्र बडज़ात्या, संजय जैन, व पारस जैन ने बताया कि शिविर प्रतिदिन सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक लगा। इसमें एक्यूप्रेशर सेवा समिति जयपुर से आए चिकित्सक डॉ. सी. एस. गर्ग ने गठिया, स्लिप डिस्क, माइग्रेन, गर्दन का दर्द, कमर, जोड़ों का दर्द सहित बीमारियों का अत्याधुनिक मशीनों से उपचार किया।
इनमें अधिकतर रोगियों को लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि इससे पहले शनिवार को पहले दिन भी शिविर में रोगियों की भीड़ रही।

क्षय रोग की दी जानकारी

टोंक. जिला स्वास्थ्य समिति प्रोग्राम कमेटी टीबी की ओर से विश्व क्षय रोग दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन रविवार को प्रसाविका प्रशिक्षण केन्द्र सआदत अस्पताल में किया गया। इसमें मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी एस.के. भण्डारी थे। उन्होंने दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
उन्होंने टीबी रोग से सम्बन्धित जानकारी दी। इसके बाद प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई। इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस उपलक्ष पर डॉ. निर्मला मालपानी, डॉ. विजय सिंह, बंशीर नकवी, दिनेश शर्मा, विशाल शर्मा, रामूलाल जाट, मसर्रत मियां, निसार खान, मनोज यादव, मुरली मनोहर स्वामी, दिनेश चौधरी, गोपीलाल लोधा, नवरतन जैन, बच्ची देवी आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो