scriptअजब-ग़ज़ब : सिर्फ एक थप्पड़ आजीवन कारावास करवा सकता है! | DID YOU KNOW YOUR ONE SLAP CAUSE YOU LIFE TIME IMPRISONMENT | Patrika News
खास खबर

अजब-ग़ज़ब : सिर्फ एक थप्पड़ आजीवन कारावास करवा सकता है!

भारत के ऐसे क़ानून जो आपको दांतों तले उंगलियां दबाने को विवश कर देगा

Nov 24, 2020 / 09:04 am

Mohmad Imran

थप्पड़

थप्पड़

नियम और कानून हमारी सुरक्षा और अपराधों से रोकथाम के लिए बनाए गए हैं। लेकिन भारत समेत बहुत से देशों में ऐसे अजीबो-गरीब कानून हैं जिन्हें जानने के बाद हंसी तो आती ही है इन पर यकीन कर पाना भी मुश्किल हो जाता है। हमारे देश में भी कुछ कानून ऐसे हैं जो पूर्ण रूप से स्पष्ट न होने के कारण लोगों को भ्रम में डाल देते हैं। ऐसा ही एक कानून है भारतीय दंड संहिता (IPC) 1860 की धारा 394।
भारतीय दंड संहिता (IPC) 1860 की धारा394 के तहत एक थप्पड़ मारने (to slap someone) के लिए भी दोषी व्यक्ति को जीवन भर के लिए कारावास (LIFE TIME IMPRISONMENT) की सजा मिल सकती है। दरअसल, मारपीट के सामान्य मामलों के इतर लूट, डकैती और भय फैलाने के लिए किसी को थप्पड़ मारे तो यह सजा हो सकती है।

10 साल तक का कारावास:
कानून की इस धारा के तहत ऐसा करना गैर-जमानती (non bailable) अपराध है, जिसके लिए आरोपी को आजीवन कारावास अथवा जुर्माने के साथ 10 साल की कठोर सजा हो सकती है।

Home / Special / अजब-ग़ज़ब : सिर्फ एक थप्पड़ आजीवन कारावास करवा सकता है!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो