scriptBharatpur News : महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने 57 मेधावी विद्यार्थियों को मेडल प्रदान किए | first convocation of Maharaja Surajmal Brija University | Patrika News
भरतपुर

Bharatpur News : महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने 57 मेधावी विद्यार्थियों को मेडल प्रदान किए

भरतपुर. शहर के यूआईटी ऑडीटोरियम में आयोजित महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय (Brij university) के प्रथम दीक्षांत समारोह (convocation programme) में शुक्रवार को राज्यपाल कल्याण सिंह ने 57 मेधावी विद्यार्थियों को मेडल प्रदान किए।

भरतपुरJun 28, 2019 / 05:22 pm

shyamveer Singh

first convocation of Maharaja Surajmal Brija University

Bharatpur News : महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने 57 मेधावी विद्यार्थियों को मेडल प्रदान किए

भरतपुर. शहर के यूआईटी ऑडीटोरियम में आयोजित महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय (Brij university) के प्रथम दीक्षांत समारोह (convocation programme) में शुक्रवार को राज्यपाल कल्याण सिंह ने 57 मेधावी विद्यार्थियों को मेडल प्रदान किए। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल कल्याण सिंह ने की और मुख्य न्यायाधीश एस रविन्द्र भट ने दीक्षान्त भाषण दिया।
राज्यपाल कल्याण सिंह प्रोसेशन के तहत मंच तक पहुंचे और दीप प्रज्ज्वलन किया। मंचासीन राज्यपाल व मुख्य न्यायाधीश का श्रीफल भेंट कर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इसके बाद विवि के कुलपति प्रो. अश्वनी कुमार बंसल को समारोह शुरू करने की अनुमति प्रदान की।

57 मेधावी विद्यार्थियों को प्रदान करेंगे मेडल
प्रथम दीक्षांत समारोह (convocation programme)में राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कल्याण सिंह ने वर्ष 2017 व 2018 के स्नातक व स्नातकोत्तर के कुल 57 विद्यार्थियों को मेडल(49 गोल्ड मेडल, 6 सिल्वर मेडल व 2 एण्डोमेंट मेडल) प्रदान किए। साथ ही समारोह में वर्ष 2017 के 8720 स्नातकोत्तर(कला, वाणिज्य, विज्ञान, समाजविज्ञान व शिक्षा संकाय) विद्यार्थियों को, वर्ष 2018 के 6674 स्नातकोत्तर (सभी संकाय) विद्यार्थियों को व वर्ष 2018 के 11,144 स्नातक विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान करने की अनुमति दी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो