scriptट्रेक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार विदेशी दंपती घायल, दूतावास को भेजी गई सूचना | Foreign Couple Road Accident in Bharatpur | Patrika News
भरतपुर

ट्रेक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार विदेशी दंपती घायल, दूतावास को भेजी गई सूचना

जयपुर-आगरा हाई-वे स्थित टेक्नोलॉजी पार्क के सामने ट्रेक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार विदेशी दंपती घायल हो गए। घायल बाइक से आगरा का ताजमहल देखने के बाद जयपुर जा रहे थे। दोनों घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया…

भरतपुरJan 22, 2020 / 07:40 am

dinesh

foreigner.jpg
भरतपुर। जयपुर-आगरा हाई-वे स्थित टेक्नोलॉजी पार्क के सामने ट्रेक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार विदेशी दंपती घायल हो गए। घायल बाइक से आगरा का ताजमहल देखने के बाद जयपुर जा रहे थे। दोनों घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार लोगान पुत्र पीटर व डाना पत्नी लोगान निवासी कोनियन सिटी ओरगन यूएसए बाइक से जा रहे थे। जहां टक्कर के बाद वह सडक़ पर गिर गए। दोनों को आरबीएम अस्पताल में लाया गया। जहां घायल विदेशी पर्यटक की हड्डी में फ्रैक्चर होने पर उसका ऑपरेशन किया गया। जबकि उसकी पत्नी को मामूली चोट आई। अभी विदेशी पर्यटक को अस्पताल में भर्ती रखा गया है। हालांकि अब वह खतरे से बाहर है। वहीं दूसरी ओर से प्रशासन की ओर से इसकी सूचना दूतावास को भी भेज दी गई है।
ट्रक पलटने से चालक खलासी दबे
वहीं एक दूसरी घटना में जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार रात करीब 10 बजे चक तिराहे स्थित मोहनपुरा पुलिया पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। इससे ट्रक में भरी बांस की बल्लियां राजमार्ग पर बिखर गई। वहीं चालक और खलासी ट्रक में दब गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हे बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। ट्रक में भरी बांस की बल्लियां राजमार्ग पर बिखरने से राजमार्ग पर जाम लग गया। बस्सी पुलिस ने लोगों की मदद से बांस की बल्लियां सडक़ से हटवाई। पुलिस ने यातायात को डाइवर्ट कर वाहनों को निकाला। इस दौरान वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात एक ट्रक अलवर के तिनाक से बांस की बल्लियां भरकर जयपुर की ओर जा रहा था। मोहनपुरा पुलिया पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। इसमें चालक-खलासी ट्रक में दब गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में सवार चालक-खलासी को बाहर निकाला और एसएमएस अस्पताल पहुंचाया। जहां घायल यूनिस खान (27) निवासी पिनात, रैणी अलवर की हालत गंभीर बनी हुई है और विश्राम मित्रवाल (30) निवासी पिनात, रैणी अलवर को प्राथमिक उपचार के बाद छुटटी दे दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो