scriptउपज की गुणवत्ता तय करेंगे दाम, किसान पोर्टल से घर बैठे बेच सकेंगे फसल | Grain quality testing machine in agricultural produce market of Pali | Patrika News
पाली

उपज की गुणवत्ता तय करेंगे दाम, किसान पोर्टल से घर बैठे बेच सकेंगे फसल

– प्रदेश की 144 मंडियों में उपज की गुणवत्ता जांच की लगाई मशीन- कुछ ही मिनट में मिल जाएगी गुणवत्ता की निशुल्क रिपोर्ट

पालीNov 24, 2020 / 10:32 am

Suresh Hemnani

उपज की गुणवत्ता तय करेंगे दाम, किसान पोर्टल से घर बैठे बेच सकेंगे फसल

उपज की गुणवत्ता तय करेंगे दाम, किसान पोर्टल से घर बैठे बेच सकेंगे फसल

पाली। किसानों को फसल का सही व पूरा दाम मिले, इसके लिए केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना शुरू की है। इसके तहत प्रदेश की सभी 144 कृषि उपज मंडियों में कि सानों की उपज की गुणवत्ता जांचने के लिए मशीन लगाई गई है। इनके माध्यम से किसानों की उपज की गुणवत्ता की रिपोर्ट कुछ ही मिनटों में मिल जाएंगी। गुणवत्ता की रिपोर्ट के आधार पर किसानों को अपनी उपज के पूरे दाम मिले सकेंगे। किसान फसल की रिपोर्ट पोर्टल पर चढ़ा सही कीमत प्राप्त कर सकेंगे।
पोर्टल पर मिलेगी अच्छी कीमत
कृषि बाजार योजना के तहत मंडी में फसल बेचने के लिए पहुंचने वाले किसानों का मंडी गेट पर ही ऑनलाइन पंजीयन किया जाएगा। इसी पोर्टल पर मंडी अनाज कारोबारियों का भी पंजीयन किया जाएगा। अनाज लेकर मंडी पहुंचने वाले किसान के अनाज की ऑयल, अनाज की टेस्टिंग मशीन में जांच कर इसकी रिपोर्ट ईनाम पोर्टल पर भेजी जाएगी। अनाज में मिट्टी, नमी, कितना टूटा हुआ, सड़ा गला, बदरंग आदि की जानकारी इस रिपोर्ट में होगी। ईनाम पोर्टल पर अनाज की रिपोर्ट होने पर मंडी का कोई भी कारोबारी इसके आधार पर इसे खरीदने को लेकर अपनी कीमत दर्ज करेगा। पोर्टल पर जो सर्वाधिक कीमत होगी, उसे किसान अपनी उपज बेच सकेगा।
किसानों को होगी आसानी
अधिकारियों की मानें तो अनाज क्वालिटी मशीन की कीमत 13 लाख 65 हजार है, जबकि ऑयल टेस्टिंग मशीन की कीमत 11 लाख 21 हजार रुपए है। कुछ ही मिनटों में जांच रिपोर्ट किसानों को मिल जाएंगी।
कोई भी लगा सकेगा कीमत
किसान की रिपोर्ट पोर्टल पर आने पर देश का कोई भी व्यापारी इसे खरीदने की कीमत दर्ज कर सकेगा।

किसानों को सही दाम मिलेंगे
किसानों के सरसों की ऑयल टेस्टिंग होने से ऑयल की मात्रा के अनुसान उपज के दाम मिलेंगे। इससे किसानों का फायदा होगा। –गिरधारीसिंह चांदावत, किसान दूदौड़
जांच शुरू हो गई
मंडी में अनाज जांच की मशीने पहुंच गई है। अनाज व सरसों की ऑयल टेस्टिंग भी शुरू हो गई है। किसानों को इससे फायदा होगा। –भागीरथ प्रजापत, मंडी सचिव, पाली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो