scriptगरीबों के लिए जटिल बन गई है ऑनलाइन प्रक्रिया | Has become complicated for the poor online process | Patrika News
शाहडोल

गरीबों के लिए जटिल बन गई है ऑनलाइन प्रक्रिया

21 दिनों में महज बीस फीसदी सीटों के लिए हो पाया आरटीई के तहत बच्चों का रजिस्ट्रेशन

शाहडोलMay 21, 2019 / 09:12 pm

brijesh sirmour

आरटीई सीट बढ़ाने की मांग पर नहीं झुकी सरकार

Has become complicated for the poor online process

शहडोल. बेहतर शिक्षा के लिए आरटीई के तहत आवेदन करने अंतिम आठ दिन रह गए हैं, लेकिन अभी तक आरटीई के तरह जिले में कुल आरक्षित सीटों की पच्चीस फीसदी सीटों के लिए भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो सके हैं। जिले के 307 स्कूलों में करीब 3250 सीटें गरीब बच्चों के लिए आरटीई के तहत आरक्षित हैं। इनमें दाखिला पाने के लिए 30 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं, लेकिन बीते 21 दिनों में करीब 736 रजिस्ट्रेशन ही कराए गए हैं जबकि 29 मई तक आरटीई के लिए ऑनलाइन आवेदन होंगे। इस संबंध में जिला शिक्षा केन्द्र के सहायक परियोजना अधिकारी व्हीके प्रधान ने बताया कि वर्तमान में जिले की गरीब, अनाथ, दिव्यांग, अजा व वंचितों की बस्तियों में फ्लेक्सी, लाउडस्पीकर व हेल्पलाइन के माध्यम से जागरुकता फैलाई जा रही है। प्राइवेट स्कूलों से भी अपने स्तर पर जागरुकता फैलाकर बच्चों के एडमीशन कराने की अपील की गई है।
गत वर्ष हुए थे 2095 दाखिले
आरटीई के तहत जिले में पिछले साल भी करीब 300 स्कूलों को ही अभिभावकों ने अपने बच्चों के लिए चुना था। आरटीई में 3150 के लिए 2095 सीटों पर ही दाखिले हुए थे। हालांकि इस बार रजिस्ट्रेशन कम होने के पीछे अधिकारी लोकसभा चुनाव होने का तर्क दे रहे हैं और 23 मई को चुनाव परिणाम आने के बाद रजिस्ट्रेशन तेजी से बढऩें की उम्मीद अधिकारियों ने जाहिर की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो