scriptकेन और धसान नदी में डाले लिफ्टर, पानी के अंदर से निकाल रहे रेत | Lifters put in Ken and Dhasan river, removing sand from under water | Patrika News
छतरपुर

केन और धसान नदी में डाले लिफ्टर, पानी के अंदर से निकाल रहे रेत

टीला में एक, नेहरा में उतारे तीन लिफ्टर, हैवी मशीनों से भी चीर रहे नदी का सीनाअभी तक रात के अंधेरे में हो रहा था अवैध उत्खनन, अब दिनदहाड़े लूट रहे रेत

छतरपुरMay 08, 2022 / 07:12 pm

Dharmendra Singh

नेहरा में उतारे तीन लिफ्टर

नेहरा में उतारे तीन लिफ्टर

छतरपुर। जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई न करने से रेत माफिया बैखौफ होकर नदियों का सीना चीर रहे हैं। केन के बाद अब धसान नदी में भी अवैध उत्खनन शुरु हो गया है। रेत माफिया के हौसले इतने बढ़ गए है कि अब रात के अंधेरे में चोरी छिपे नहीं बल्कि दिन दहाड़े नदियों का सीना चीरकर रेत लूट रहे हैं। इधर, घाट के किनारे की रेत अवैध उत्खनन के चलते खत्म हो गई है। अब रेत माफिया नदी के पानी के अंदर से रेत निकाल रहे हैं। इसके लिए डीजल इंजन से चलने वाले लिफ्टर नदी में उतारे गए हैं। इन लिफ्टरों से पानी के अंदर की रेत खींचकर किनारे लाई जा रही है, जिसे हैवी मशीनों से ट्रकों, डंफरों और ट्रैक्ट्रर में भरकर सप्लाई किया जा रहा है।
धसान में डाला लिफ्टर, पेड़ भी काटे
जिले से निकली धसान नदी में अलीपुरा थाना इलाके के टीला घाट पर रेत माफिया ने अवैध उत्खनन शुरु कर दिया है। मैन रोड से नदी के तट तक ट्रक, डंफर, ट्रैक्टर ले जाने के लिए मिट्टी डालकर रास्ता बनाया गया है। इसके अलावा नदी के रास्ते में बड़े-बड़े पेड़ों को काट दिया है। गर्मी के साथ नदी में जलस्तर कम होने पर अवैध उत्खनन शुरु हो गया है। रेत माफिया पानी के अंदर भी रेत भी बेच रहे हैं। इसके लिए टीला घाट में एक लिफ्टर लगाया गया है। टीला से निकाली जा रही अवैध रेत छतरपुर, नौगांव, हरपालपुर और मऊरानीपुर तक सप्लाई हो रही है। टीला के अलावा खखौरा घाट से भी रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। खखौरा घाट से अवैध उत्खनन कर रेत झांसी सप्लाई की जा रही है।
नेहरा में उतारे तीन लिफ्टर
प्रशासन की अनदेखी का एक और बड़ा उदाहरण सामने आया है। वंसिया थाना इलाके की नेहरा खदान में रेत माफिया ने तीन लिफ्टर डाल दिए हैं। इसके साथ ही एमपी में छतरपुर जिले से लेकर पन्ना जिले की सीमा में खरौनी तक नदी के बीच में रास्ता बनाया गया है। इसके लिए नदी के बीच मिट्टी, पत्थर, रेत की बोरियां डालकर पानी रोक दिया गया है। नदी में डाले गए लिफ्टर से रेत निकालकर घाट के निकारे डंप की जा रही है, जो हैवी मशीनों से डंफरो, ट्रकों के जरिए यूपी के नरैनी, अर्तरा मार्ग से होकर सप्लाई हो रही है। रातभर डंफरो का कारवां अवैध रेत लेकर निकल रहे हैं।
प्रशासन के कांप रहे हाथ-पांव
ट्रैक्टरों पर कभी कभार कार्रवाई करने वाला प्रशासन के रेत माफिया के लिफ्टरों, हैवी मशीनों पर कार्रवाई करने में हाथ पांव कांप रहे हैं। रेत माफिया दर्जनों हैवी मशीनों,लिफ्टरों का उपयोग कर अवैध उत्खनन कर रहा है। अवैध रुप से निकाली गई रेत को डंफरो , ट्रकों के जरिए न केवल यूपी बल्कि छतरपुर जिले की सीमा से भी निकाला जा रहा है। लेकिन प्रशासन रेत माफिया के रसूख के आगे नतमस्तक है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो