scriptलोकसभा चुनाव 2024 : मतगणना कार्य में लापरवाही मिलने पर नोडल अधिकारी होंगे जिम्मेदार | Patrika News
खास खबर

लोकसभा चुनाव 2024 : मतगणना कार्य में लापरवाही मिलने पर नोडल अधिकारी होंगे जिम्मेदार

मतगणना कार्य के लिए सभी तैयारियां रखें चुस्त दुरुस्त, निर्वाचन नोडल अधिकारियों की कलेक्टर ने ली बैठक

शाहडोलJun 02, 2024 / 12:17 pm

Ramashankar mishra

शहडोल. कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में शनिवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण भटनागर ने निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि 4 जून को होने वाले मतगणना कार्य को प्राथमिकता के साथ सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। मतगणना कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी, अन्यथा कोताही बरतने पर संबंधित नोडल अधिकारी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य के लिए सभी तैयारियां समय-सीमा में पूर्ण कर लें, जिससे मतगणना दिवस के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
बैठक में कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि मतगणना परिसर में समुचित साफ-सफाई, चलित शौचालयों, पानी इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि विधानसभावार मेडिकल टीम नियुक्त करें और पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध रहें, यह व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। बैठक में कलेक्टर ने बिजली विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि मतगणना दिवस के दिन विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से बनी रहे तथा बिजली के तारों को खुलर न छोड़ें। कलेक्टर ने वाहन पार्किंग के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी को निर्देश दिए कि अधिकारियों के वाहन, टू-व्हीलर, चार पहिया वाहन की पर्किंग के लिए संकेतक बोर्ड अलग-अलग लगवाएं। कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी के निर्देश दिए कि मतगणना स्थल में बैरिकेडिंग की व्यवस्था मजबूत हो। समस्त नोडल अधिकारी एआरओ द्वारा मांगी गई व्यवस्थाओं को तत्काल उपलब्ध कराएं व दिये गए निर्देशों का अक्षरस: पालन भी करना सुनिश्चित करेंगे।

Hindi News/ Special / लोकसभा चुनाव 2024 : मतगणना कार्य में लापरवाही मिलने पर नोडल अधिकारी होंगे जिम्मेदार

ट्रेंडिंग वीडियो