Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: बैटिंग किट खरीदने को नहीं थे पैसे, इसलिए बना बॉलर, अब खेलेगा टीम इंडिया के लिए

Bharatpur News: जिला क्रिकेट संघ की ओर से लगाए गए ग्रीष्मकालीन शिविर में चेतन शर्मा जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुधन तिवारी से मिला था। यहां पदाधिकारियों ने उसकी प्रतिभा को पहचाना और जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए।

3 min read
Google source verification
Chetan Sharma

Bharatpur News: बचपन से ही क्रिकेट का शौक चेतन के सिर चढ़कर बोलता था, लेकिन गरीबी इसमें रोड़ा बन रही थी, लेकिन चेतन पर सिर्फ क्रिकेटर बनने की धुन सवार थी। ऐसे में वह लगातार इसमें जुटा रहा। बल्लेबाज बनने के लिए किसी भी खिलाड़ी को किट खरीदनी पड़ती है, लेकिन चेतन के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह किट खरीद सके। ऐसे में उसने बॉलर बनने का फैसला किया। अपनी धारदार बॉलिंग की वजह से उसका चयन इंडिया टीम में हुआ है।

भरतपुर जिले के दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज चेतन शर्मा (18) का अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। इससे जिले के क्रिकेट जगत में खुशी की लहर है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुधन तिवारी ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के साथ सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 क्रिकेट टीम भारत आ रही है। इस सीरीज में 21 से 26 सितंबर तक पांडिचेरी में कुल तीन एक दिवसीय मैच खेले जाएंगे। साथ ही सीरीज में दो टेस्ट मैच भी होंगे, जो कि 30 सितम्बर और 7 अक्टूबर को चेन्नई तमिलनाडु में चार दिवसीय मैच होंगे। बीसीसीआई की ओर से पूर्व में आयोजित की गई अंडर-19 भारतीय चैलेंजर ट्रॉफी और इंडिया कैम्प में चेतन ने अच्छा परफोर्म किया था। इसी परफोर्मेंस के आधार पर चेतन का चयन भारतीय अंडर-19 टीम में हुआ है।

कामां निवासी चेतन शर्मा के पिता स्वामी दुष्यंत शर्मा गांवों में कथा वाचक का काम करते हैं। इससे ही परिवार का गुजारा होता है, जबकि मां प्रिया देवी गृहिणी हैं। चेतन का बड़ा भाई दानबिहारी शर्मा अभी पढ़ाई कर रहा है। चेतन के पिता बताते हैं कि वह शुरू से ही क्रिकेटर बनने का शौक रहा है। वह पढ़ाई के दौरान स्कूल में भी खेलता रहता था और घर पर आकर भी ज्यादातर समय उसका खेल में ही व्यतीत होता था। जिला क्रिकेट संघ की ओर से लगाए गए ग्रीष्मकालीन शिविर में चेतन शर्मा जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुधन तिवारी से मिला था। यहां पदाधिकारियों ने उसकी प्रतिभा को पहचाना और जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए। अब चेतन का चयन इंडिया टीम में हुआ है। इधर, चेतन शर्मा के चयन पर लक्ष्मण मंदिर चौक भरतपुर पर जश्न मनाया गया। इस दौरान मिठाई बांटकर आतिशबाजी की गई।

इस दौरान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शैलेश कौशिक, भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री गिरधारी तिवारी, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, अजय कुमार संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता, मुनेन्द्र तिवारी, सदस्य राहुल लोहिया, नाहर सिंह, अवदेश खटाना, त्रिलोकीनाथ शर्मा, पावन कौन्तेय, उत्तम शर्मा तथा चयनकर्ता नरेश खत्री, सूरज शर्मा, लंकेश सियाराम, प्रेम सिंह, पंकज गोयल तथा क्रिकेट कोच देवेंद्र सिंह कालू आदि मौजूद रहे।

संघ मुफ्त देता है संसाधन

जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुधन तिवारी बताते हैं कि आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान बच्चों को जिला क्रिकेट संघ निशुल्क सभी संसाधन उपलब्ध कराती है। इसमें कपड़े से लेकर किट तक शामिल होती है। साथ ही बाहर से अच्छे कोच बुलाकर ऐसे बच्चों को ट्रेनिंग दिलाई जाती है। पांच साल में चेतन शर्मा दूसरा प्लेयर इंडिया के लिए खेलेगा, जो जिला क्रिकेट संघ भरतपुर से निकला है। इससे पहले आकाश सिंह निवासी नगला रामरतन नगर इंडिया टीम के लिए सलेक्ट हो चुका है। तिवारी बताते हैं कि इस पंक्ति में एक और प्लेयर कार्तिक शर्मा खड़ा है, उसका चयन भी जल्द ही इंडिया टीम में हो सकता है।

इनका कहना है

जिला क्रिकेट संघ ने पांच सालों में भारत के लिए दूसरा प्लेयर दिया है। यह जिले के साथ खेलप्रेमियों के लिए खुशी की बात है। गरीब प्रतिभावान बच्चों को जिला क्रिकेट संघ सभी सुविधाएं नि:शुल्क देता है। बच्चों को एकेडमी में ग्राउंड के साथ बॉलिंग मशीन आदि भी उपलब्ध कराई जा रही है। आने वाले दौर में अन्य बच्चे भी यहां से निकलेंगे।

  • शत्रुधन तिवारी, सचिव जिला क्रिकेट संघ भरतपुर

यह भी पढ़ें- 18 साल बाद पति-पत्नी का हुआ मिलन, दुल्हन बनाकर ले गए


बड़ी खबरें

View All

भरतपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग