scriptबालोतरा के महेंद्र चौधरी ने रायपुर में जीता गोल्ड मेडल | Mahendra Chaudhary of Balotra won gold medal in Raipur | Patrika News
बाड़मेर

बालोतरा के महेंद्र चौधरी ने रायपुर में जीता गोल्ड मेडल

– नेशनल एथलेटिक्स स्पोर्ट्स मीट 2019- 20 में मिला तमगा

बाड़मेरDec 05, 2019 / 10:19 pm

Moola Ram

Mahendra Chaudhary of Balotra won gold medal in Raipur

Mahendra Chaudhary of Balotra won gold medal in Raipur

बालोतरा. क्षेत्र के पाटियाल कालेवा निवासी महेन्द्र चौधरी ने रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित नेशनल एथलेटिक्स स्पोट्र्स मीट 2019- 20 में 400 मीटर इवेंट में भाग लेते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया।

महेन्द्र ने ऑल इंडिया एसजीएएफ आई का रिकॉर्ड तोड़ा। यह पहले 48 .82 सेकंड था। महेंद्र ने 400 मीटर की दौड़ 48.78 सैकेण्ड में पूरी की। महेन्द्र के पिता लिखमाराम सांई कर्नाटक में व्यवसायी है।
महेन्द्र ने विभिन्न राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए 101 गोल्ड मेडल, 56 सिल्वर, 13 ब्रोंज़ मेडल जीतने के साथ 24 चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती हैं।

और इधर…

राज्य स्तर पर सम्मानित होकर लौटे प्रधानाचार्य गर्ग का स्वागत
-सर्वश्रेष्ठ योग्यजन कार्मिक पुरस्कार मिला

बाड़मेर. शहर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या 7 के प्रधानाध्यापक चम्पालाल गर्ग के जयपुर में राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ योग्यजन कार्मिक से सम्मानित होकर बाड़मेर लौटने पर स्वागत किया गया। यहां जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रारम्भिक, राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ, शिक्षक संघ अम्बेडकर, विद्यालय परिवार सहित कई संगठनों ने स्वागत किया।
इस मौके पर भागीरथ गुप्ता, रघुवीरसिंह, देवीलाल, जितेन्द्र सोनी, मोहनलाल बोस, धर्माराम गर्ग, उत्तमचंद गर्ग, डामराराम, नूनतपुरी गोस्वामी, दीपक ठक् कर, पीराराम शर्मा, पीताम्बरदास जैतमालसिंह, रमेश आचार्य, पार्षद कैलाश आचार्य, सुरेश, रूपाराम गर्ग, भवानीशंकर, रामकेश सहित कई लोग मौजूद रहे।
वरिष्ठ अध्यापक मीणा सम्मानित

बाड़मेर. गिड़ा अहमदाबाद में आयोजित हिस्ट्रीज बिगेस्ट नेशनल एज्यूकेशन आइकन अवार्ड 2019 के अंतर्गत राउमावि चिडिय़ा विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक मदनलाल मीणा को बेस्ट नेशनल इनोवेटर टीचर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया।
उन्हें यह पुरस्कार पिछले 5 वर्ष में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचार, आयामों, परिवर्तन व सह शैक्षिक गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन पर दिया गया। सम्मानित होने पर विद्यालय में उनका स्वागत किया गया।
इस दौरान प्रधानाचार्य मातादीन गढ़वाल, व्याख्याता बाबूलाल सऊ, मेघाराम थाकण, डूंगराराम पंवार, भीखाराम राजपुरोहित, सुनीता मीणा, शंकर चौधरी, जगदीश सुथार, पुखराज परमार, करण सिंह, चैनखान, रूप गिरी सहित अन्य मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो