BIG BROTHER : एक अरब कैमरों की निगरानी में होगी दुनिया !
-सर्वाधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने वाले दस शहरों में तीन भारत के (Three of India's ten CCTV cameras installed in India)
-सबसे ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाने वाले शहर (Most CCTV Camera Towns in the world)

दुनिया में अपराधों की रोकथाम और सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरों का चलन पिछले दो दशक में काफी बढ़ गया है। 1942 में जर्मनी में दुनिया का पहला सीसीटीवी कैमरा लगने के करीब आठ दशक बाद आज विश्व में 77 करोड़ से अधिक कैमरे लग चुके हैं और 2021 के अंत तक एक अरब पहुंचने का अनुमान है। शहरी क्षेत्रों में घनत्व के हिसाब से देखा जाए तो चीन और भारत के शहरों में इनकी संख्या सर्वाधिक है।
अब फेस रिकग्निशन तकनीक भी जुड़ी
चीन सहित कुछ देशों में सीसीटीवी कैमरों के साथ ही फेस रिकग्निशन यानी चेहरे की पहचान के साथ अपने शहरों की निगरानी बढ़े रहे हैं। आने वाले दिनों में वह अरबों लोगों का डेटाबेस बना रहा है, जो सेकंड के छोटे से हिस्से में किसी अवांछित व्यक्ति की पहचान कर सकता है।
सवाल : सुरक्षा या निजता पर नजर
आमतौर पर पूरी दुनिया में अपराधों की रोकथाम और सुरक्षा कारणों से ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जाते हैं। घर, दफ्तर या सार्वजनिक स्थानों पर इनका इस्तेमाल अधिक है। लेकिन एक वर्ग इन्हें निजता और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का उल्लंघन मानता है।
फैक्ट फाइल
-2021 तक 100 करोड़ हो जाएगी संख्या, अभी है 77 करोड़ लगभग
-657 कैमरा प्रति वर्ग किमी के हिसाब से सबसे अधिक आबादी की निगरानी करने वाला शहर है चेन्नई
-399 सीसीटीवी कैमरे प्रति वर्ग किलोमीटर दायरे में लगाने वाला लंदन टॉप टेन में एकमात्र गैर एशियाई शहर
-77 करोड़ सीसीटीवी कैमरे निगरानी कर रहे हैं दुनिया में
-41 करोड़ के साथ चीन में सर्वाधिक सीसीटीवी कैमरे, करीब 54 फीसदी
-01 अरब सीसीटीवी कैमरे होने का अनुमान है 2021 के अंत तक दुनिया में
आबादी के हिसाब से कैमरे लगाने वाले शीर्ष दस शहर
रैंक/शहर प्रति किमी कैमरे
1. चेन्नई 657
2. हैदराबाद 480
3. हर्बिन, चीन 411
4. लंदन, इंग्लैंड 399
5. जियामेन, चीन 385
6. चेंगदू, चीन 350
7. ताइयुआन, चीन 319
8. नई दिल्ली 289
9. कुनमिंग, चीन 281
10. बीजिंग, चीन 278
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Special News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi