script18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना का टीका के लिए करना होगा और इंतजार | People above 18 years of age will have to wait for the corona vaccine | Patrika News
छतरपुर

18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना का टीका के लिए करना होगा और इंतजार

जिले में वैक्सीन की कमी होने के चलते 1 मई से शुरू नहीं हो सकेगा 18 वर्ष से अधिक लोगों को टीका, करना होगा कुछ दिन का इंतजार

छतरपुरMay 01, 2021 / 10:33 am

Unnat Pachauri

18 वर्ष से उपर के लोगों को कोरोना का टीका के लिए करना होगा और इंतजार

18 वर्ष से उपर के लोगों को कोरोना का टीका के लिए करना होगा और इंतजार

छतरपुर। मार्च में 60 वर्ष से अधिक और अपे्रल में 45 वर्ष से के लोगों को कोरोना का टीका लगाने के शासन स्तर से आदेश जारी किए गए हैं। जिसको लेकर सभी जिलों में तैयारियों की जा रही हैं। वहीं छतरपुर जिले में इसको लेकर तैयारियों जोरशोर से की जा रही है। लेकिन इसके बाद भी 1 मई से छतरपुर जिले में 45 वर्ष से कम और 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना की वैक्सीन का टीका नहीं लग सकेगा। हालाकि रजिस्ट्रेशन लगातार होते रहेंगे। यह समस्या जिले में वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने की वजह से बन रही है। वहीं आगामी चार-पांच दिनों में वैक्सीन आने की सम्भानाऐं हें। जानकारी के अनुसार मार्च माह में 60 वर्ष से अधिक के लोगों को कोरोना की वैक्सीन का टीका लगना शुरू किया गया और इसके बाद केंद्र और राज्य सरकारों के आदेश पर जिला प्रशासन द्वारा 1 अपे्रल से 45 वर्ष से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें बडी संख्या में लोगों ने लाभ लिया। इसके बाद १ मई से जिले में 18 से 44 वर्ष के करीब 8 लाख लोगों को वैक्सील लगाने का लक्ष्य है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मुकेश प्रजापति ने बताया कि अभी छतरपुर जिले में कोरोना की वैक्सीन की कमी होने के कारण 1 मई से 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन नहीं लगेगी, इसलिए कुछ दिनों के लिए इस उम्र वाले लोगों का वैक्सीनेशन पोस्टपोंड किया गया है। बताया कि जैसे की वैक्सीन की उपलब्धता होती है तो 18 से 44 वर्ष के लोगों को टीका लगाया जाएगी। बताया कि लोग रजिस्ट्रेशन करा लें। जिससे उन्हें समय पर टीका लग सके।
गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में कोरोना महामारी का कहर अपने चरम पर है। कोरोना की दूसरी लहर में इस बार बड़ी संख्या में युवा भी संक्रमित हो रहे हैं। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने 18 साल की उम्र के लोगों का भी वैक्सीनेशन करवाने का फैसला किया है। इसी क्रम में प्रदेश में भी 18 साल से अधिक की उम्र के लोगों को 1 मई से वैक्सीन लगने लगाए जाने के लिए लोगों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। वैक्सीन की दो डोज लगाई जानी है। कोवैक्सीन की दूसरी डोज पहली डोज के 4 से 6 हफ्ते के दौरान और कोविशील्ड की दूसरी डोज पहली डोज के 4-8 हफ्ते के दौरान लगवाई जानी है। जिले में इसी को लेकर 18 से 44 वर्ष तक के कुल 8 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन किया जाना है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो