scriptगुरूनानक देव के-550 वें प्रकाश पर्व पर 550 पौधों का रोपण, सिख-पंजाबी और सिंधी समाज ने लिया यह संकल्प | Planting 550 plants on the 550th Prakash Parva of Gurunanak Dev | Patrika News
रीवा

गुरूनानक देव के-550 वें प्रकाश पर्व पर 550 पौधों का रोपण, सिख-पंजाबी और सिंधी समाज ने लिया यह संकल्प

कमिश्नर की उपस्थिति में सिख, पंजाबी व सिंधी समाज ने रीवा को ग्रीन बनाने का लिया संकल्प

रीवाNov 10, 2019 / 03:54 pm

Rajesh Patel

गुरुद्वारा में गूंजे कीर्तन: गुणी ज्ञानी कथावाचक एवं कीर्तनियो ने संगत को किया निहाल

गुरुद्वारा में गूंजे कीर्तन: गुणी ज्ञानी कथावाचक एवं कीर्तनियो ने संगत को किया निहाल

रीवा. गुरूनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर रीवा शहर के सिख पंजाबी व सिंधु समाज सहित समाजसेवियों व प्रबुद्धजनों द्वारा चिन्मय आश्रम के पास करही जंगल विभाग की भूमि में 550 पौधों का रोपण किया। इस दौरान कमिश्नर डॉ अशोक कुमार भार्गव ने बतौर मुख्यअतिथि ने गुरूनानक देव प्रकाश पर्व की बधाइयां देते हुए कहा कि यह एक अच्छी शुरूआत है कि हम सब मिलकर पूज्यपाद गुरूनानक जी के जन्मोत्सव में पौधरोपण कर रहे हैं।
हमारा देश समृद्धशाली बन सकता है
गुरूनानक के प्रकाश पर्व पर पहुंचे संभागायुक्त ने कहा कि सभी समाज को अपने प्रकृति को बचाने के लिए ऐसे उत्सवों में पौधरोपण करके उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए तभी हमारा प्रदेश समृद्धशाली बन सकता है और देश के लोग स्वस्थ व सुखद जीवन-यापन कर सकते हैं। उन्होंने रीवा के सिखए पंजाबी व सिंधी समाज सहित प्रबुद्धजनों को पौधारोपण कार्यक्रम करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह एक अनुकरणीय पहल है।
इनहोंने भी किया पौध रोपण
पौधारोपण के अवसर पर गुरूद्वारा सिंह संभाग गल्ला मंडी के अध्यक्ष सतनाम सिंह, सुरेश कोहली, महेश ठारवानी, हर भगवान सिंह, लद्दाराम, कुलवंत सिंह, हरमीत सिंह बीरूए कुलजीत सिंह बंटू, अमरजीत सिंह लक्की, दलजीत सिंह, ऋषि दुग्गल, रज्जू बन्ना, रंजीत सिंह भाटिया, राजू निरंकारी, पप्पू पंजवानी, चंदी राम, प्रेमचंद बुधवानी, पप्पू मनजानी, गुरपाल सिंह आदि रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो