रार जारी है
जोधपुरPublished: Mar 29, 2023 11:24:19 pm
निगहबान


रार जारी है
संदीप पुरोहित जोधपुर. जैसे-जैसे चुनाव निकट आ रहे हैं संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी को कांग्रेस बड़ा मुद्दा बना रही है । दोनों नेताओं के बीच रार जारी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत को निशाने पर ले रहे हैं। वहीं शेखावत ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर संजीवन मामले को सीबीआई को सौंपने की मांग की है। पर राजनीति के मंजे हुए खिलाड़ी गहलोत कहां खामोश बैठने वाले हैं। उन्होंने मंगलवार को फिर शेखावत को घेरा। उन्होंने शेखावत से इथोपिया में लगाए गए पैसे का हिसाब भी मांग लिया। शेखावत ने इस पर कोई पलटवार नहीं किया है। मुकाबला दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है। देखना है ऊंट किस करवट बैठता है। राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने के मामले से नाराज कांग्रेस ने जोधपुर में संभाग स्तरीय सम्मेलन में केन्द्र सरकार के खिलाफ सत्याग्रह छेड़ने का आह्वान किया। गांधी की सदस्यता समाप्त करने को लेकर कांग्रेस जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर रही है। आरोप प्रत्यारोपों का दौर जारी है। कांग्रेस और उसके नेता मुखर हैं पर कहीं न कहीं भीतर निराशा का भाव भी है।