scriptसत्र न्यायाधीश ने एडीआर सेंटर का किया शुभारंभ, सहज एवं सुलभ होगी विधिक सहायता | Sessions Judge inaugurates ADR Center, will be easy and accessible Leg | Patrika News
शाहडोल

सत्र न्यायाधीश ने एडीआर सेंटर का किया शुभारंभ, सहज एवं सुलभ होगी विधिक सहायता

पैनल अधिवक्ता रहेंगे मौजूद

शाहडोलSep 06, 2018 / 08:55 pm

shivmangal singh

 Sessions Judge inaugurates ADR Center, will be easy and accessible Legal help

सत्र न्यायाधीश ने एडीआर सेंटर का किया शुभारंभ, सहज एवं सुलभ होगी विधिक सहायता


सत्र न्यायाधीश ने एडीआर सेंटर का किया शुभारंभ, सहज एवं सुलभ होगी विधिक सहायता

शहडोल . न्याय सबके लिए की अवधारणा को साकार करने के लिए बुधवार को एडीआर आफिस का शुभारंभ जिला न्यायाधीश आरके सिंह के करकमलों द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायालय के प्राणेश कुमार प्राण, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, सभापति यादव विशेष न्यायाधीश, अविनाशचंद्र तिवारी, प्रथम अति. जिला न्यायाधीश, अनुज कुमार मित्तल, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश, केके मिश्रा मुख्य न्यायिक मजिस्टेट, जेएन सिंह, अति. मुख्य न्यायिक मजिस्टेट, विवेक कुमार सिंह, सीजे-1 रेनु खान ,सीजे-2 सतीश शर्मा, सीजे-2 एवं जिला प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता, रिटेनर अधिवक्ता एवं पीएलव्ही आदि उपस्थित रहे। फ्रं्रट आफिस में बैठने वाले रिटेनर, पैनल अधिवक्ता कार्यालयीन समय में सदैव उपलब्ध रहेंगे। उनसे किसी भी प्रकार का विधिक परामर्श लिया जा सकता है। फ्रंट आफिस के खोले जाने से सामान्य जन को विधिक सलाह एवं सहायता सहज एवं सुलभ रूप में प्राप्त होगी।

वृद्धाश्रम कल्याणपुर में लगा विधिक साक्षरता शिविर
‘जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके सिंह के निर्देशन में गुरुवार को वृद्धाश्रम कल्याणपुर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की (वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवा) योजना 2016 के अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अनूप कुमार त्रिपाठी, अपर जिला न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने वरिष्ठ नागरिक योजना के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को विधिक सहायता, सलाह और परामर्श के माध्यम से उन्हें विधिक प्रावधानों के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने में सक्षम बनाना है। कार्यक्रम में अपर जिला न्यायाधीश अविनाश चंद्र तिवारी ने वृद्धों की समस्याओं को जाना और उनके निराकरण हेतु परामर्श दिए। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी बीडी दीक्षित, वृद्धाश्रम के कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वृद्धाश्रम में रह रहे वरिष्ठ जनों को फल एवं बिस्किट वितरण किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो