जयपुर

शब-ए-बारात आज, लॉकडाउन के चलते घरों में रहकर ही होंगी इबादतें

मुस्लिम समुदाय के पर्वों में से एक पर्व शब-ए-बारात ( Shab E Barat 2020 ) भी है। इस्लाम में इस पर्व की काफी अहमियत है। इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से आठवां यानी शाबान के महीने की 15वीं तारीख की रात में शब-ए-बारात ( Celebrate Shab E Barat ) मनाई जाती है, इस लिहाज से ये पर्व आज मनाया जा रहा है।

जयपुरApr 09, 2020 / 06:27 pm

abdul bari

जयपुर।
मुस्लिम समुदाय के पर्वों में से एक पर्व शब-ए-बारात ( Shab E Barat 2020 ) भी है। इस्लाम में इस पर्व की काफी अहमियत है। इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से आठवां यानी शाबान के महीने की 15वीं तारीख की रात में शब-ए-बारात ( Celebrate Shab E Barat ) मनाई जाती है, इस लिहाज से ये पर्व आज मनाया जा रहा है। मुस्लिम धर्मावलंबियों की पूरी रात इबादत में गुजरेगी। हालांकि इस बार कोरोना संकट ( Coronavirus In Rajasthan ) के कारण लॉकडाउन ( Lockdown In Rajasthan ) के चलते लोगों से घरों में रहकर ही इबादतें और नमाज अदा करने की अपील उलेमाओं ने की है।

आम बोलचाल में बारह वफात भी कहा जाता है

दरअसल, इस दिन मुस्लिम धर्मावलंबी कब्रिस्तानों में जाकर अपने पूर्वजों की कब्र पर फातिहा पढ़ते हैं। शब-ए-बारात जिसे आम बोलचाल में बारह वफात भी कहा जाता है, इस दिन मु्स्लिम धर्मावलंबी घरों में मीठे पकवान बनाते हैं और उन्हें गरीबों-मिस्कीनों में वितरित करते हैं। राजधानी जयपुर के मु्स्लिम बहुल इलाकों में आज सुबह से ही लोग इस पर्व को मनाने में जुट गए हैं, हालांकि लोग घरों में रहकर इस पर्व को मना रहे हैं। शब-ए-बारात रात की काफी अहमियत है।

पूरे साल के गुनाहों का हिसाब-किताब किया जाता है

शब-ए-बारात मुसलमान समुदाय के लिए इबादत, फजीलत, रहमत और मगफिरत की रात मानी जाती है। इस रात में पूरे साल के गुनाहों का हिसाब-किताब भी किया जाता है और लोगों की किस्मत का फैसला भी होता है। इसलिए लोग रात भर जागकर न सिर्फ अपने गुनाहों से तौबा करते हैं बल्कि अपने उन बुजुर्गों की मगफिरत के लिए भी दुआ मांगते हैं जिनकी मृत्यु चुकी है। यही वजह है कि लोग इस मौके पर कब्रिस्तान भी जाते हैं।
शहर मुफ्ती भी कर चुके हैं अपील…

गौरतलब है कि शहर मुफ्ती मोहम्मद जाकिर नोमानी एक लिखित बयान जारी कर मुस्लिम समुदाय से गुजारिश की है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोना की तबाही से दो—चार है। ऐसे में चारदीवारी क्षेत्र में कोरोना वायरस सभी के लिए खतरा बना हुआ है। जिसके चलते प्रदेश सरकार और डॉक्टर के मशवरों पर अमल करें। उन्होंने कहा कि इस बार कब्रिस्तानों में इबादत करने नहीं जाएं बल्कि घर पर ही रहकर इबादत करें और अल्लाह से अपने गुनाहों के लिए माफी मांगें, जिससे इस महामारी से बचा जा सके।
दरगाह मीर क़ुरबान अली के सज्जादानशीन ने की ये अपील


”शबे बरात के मौके पर भी मसाज़िद और क़ब्रिस्तान के बजाए अपने अपने घर ही पर इबादत और दुआए तोबा इस्तिग्फ़ार करें। कोरोना वाइरस की वजह से हमारी हुकूमत की जानिब से पुरे मुल्क मे लॉक डाउन है। इस दौर में भीड़ इकट्ठा होने पर वाइरस के फैलने का खतरा हे। लिहाज़ा शबे बरात के मोके पर भी मसाज़िद, क़ब्रिस्तान और दरगाहों मे जमा होने के बजाए अपने अपने घरों ही मे इबादत, तिलवात और अपने और अपने मरहूमों के लिए दुआ मगफिरत की जाए। दुआए तोबा इस्तिग्फ़ार की जाए। इस दौरान कोरोना महामारी के मद्देनजर देश और दुनिया के लिए दुआ करें।”
यह भी पढ़ें…


अब, बच्चों को गिरफ्त में ले रहा कोरोना, प्रदेश में सामने आए 40 नए पॉजिटिव, स्वास्थ्य महकमे की उड़ी नींद

जयपुर: लॉकडाउन-कर्फ्यू तोड़ने वालों पर पुलिस कस रही शिकंजा, विभिन्न धाराओं में कर रही गिरफ्तार
झुंझुनूं में एक ही दिन में 8 नए पॉजिटिव, नवलगढ़ में भी लगाया कर्फ्यू, मरीजों की संख्या 31 पर पहुंची
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.