scriptश्योपुर में होगी किसान महापंचायत, प्रशासन की सशर्त अनुमति | sheopur | Patrika News
श्योपुर

श्योपुर में होगी किसान महापंचायत, प्रशासन की सशर्त अनुमति

आगामी 8 मार्च को होने वाली किसान महापंचायत का रास्ता साफ, टिकैत सहित कई राष्ट्रीय नेता आएंगे

श्योपुरMar 03, 2021 / 08:14 pm

jay singh gurjar

श्योपुर में होगी किसान महापंचायत, प्रशासन की सशर्त अनुमति

श्योपुर में होगी किसान महापंचायत, प्रशासन की सशर्त अनुमति

श्योपुर,
आगामी 8 मार्च को होने वाली किसान महापंचायत के आयोजन का रास्ता आखिर साफ हो गया। बुधवार को जिला प्रशासन ने संयुक्त किसान मोर्चा को 11 शर्तों के साथ अनुमति जारी कर दी। वहीं दूसरी ओर महापंचायत में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने किसान नेताओं के साथ चर्चा की और आयोजन की जानकारी ली।

कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदेालन के तहत केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के संसदीय क्षेत्र में राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत की मौजूदगी में होने वाली किसान महापंचायत की अनुमति को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा और प्रशासन के बीच पिछले दिनों बैठक हुई थी, जिसमें कृषि उपज मंडी के स्थल पर सहमति बनी। यही वजह है कि बुधवार को एसडीएम रूपेश उपाध्याय द्वारा अनुमति जारी की है, जिसमें 11 शर्तें रखी गई हैं। अनुमति में जो शर्तें निर्धारित की गई हैं, उनमें मंडी परिसर में महापंचायत आयोजित करने का शुल्क जमा कराना, आमंत्रित अतिथियों की सूची उपलब्ध कराना, कोराना गाइड लाइन का पालन करना, आयोजकों द्वारा तैयार मंच की जांच पीडब्ल्यूडी से कराना, बिजली का अस्थाई कनेक्शन लेना, आयोजन की सुरक्षा जांच पुलिस द्वारा करना, पुलिस के सहयोग के लिए 200 वॉलेंटियरों की सूची उपलब्ध कराना, वाहन पार्किंग की व्यवस्था करना आदि शर्तें शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो