scriptथाने में बंद थे क्रिमिनल, अचानक हुआ ब्लास्ट, आवाज सुनते ही थाना छोड़ भागी पुलिस | short circuit blast in police station shahdol | Patrika News
शाहडोल

थाने में बंद थे क्रिमिनल, अचानक हुआ ब्लास्ट, आवाज सुनते ही थाना छोड़ भागी पुलिस

कोतवाली में भड़की आग, शार्ट सर्किट से अचानक ब्लास्ट, काफी मशक्कत के बाद आग काबू

शाहडोलApr 19, 2019 / 09:39 pm

shubham singh

police station shahdol

crime news

शहडोल। सिटी कोतवाली पुलिस में लिखा पढ़ी चल रही थी। बैरक में कुछ आरोपियों को भी रखा गया था। कई आरोपियों से पूछताछ चल रही थी तभी अचानक तेज आवाज के साथ धमाका होता है। पुलिसकर्मी आवाज सुनकर बाहर भाग निकलते हैं। बाद में पता चला कि धमाका शार्ट सर्किट की वजह से हुआ है। सिटी कोतवाली में शार्ट सर्किट होने से अचानक आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना दोपहर एक बजे के आसपास की बताई गई है। जानकारी के अनुसार, कोतवाली के भीतर पुलिसकर्मी काम कर रहे थे तभी अचानक शार्ट सर्किट होने की वजह से तेज आवाज आई। सर्किट होने के बाद पुलिसकर्मी बाहर भाग निकले। आगजनी की घटना में कई फाइलों के अलावा फर्नीचर जलकर खाक हो गया। पहले पुलिसकर्मियों ने रेत और पानी से आग को काबू करने का प्रयास किया। जब आग बढ़ती गई तो दमकल विभाग को सूचना दी। जानकारी मिलते ही दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू किया। इस दौरान दमकल विभाग के दो पानी टैंकरों के माध्यम से आग बुझाई गई। टीआई रावेन्द्र द्विवेदी के अनुसार, कुछ फर्नीचर जला है। आग शार्ट सर्किट से लगी थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो