scriptप्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल, परिणाम का बेसब्री से इंतजार | Patrika News
खास खबर

प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल, परिणाम का बेसब्री से इंतजार

सवाईमाधोपुर.टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के भाग्य के फैसले में अब केवल एक दिन बचा है। मतदान के बाद लम्बे समय से चल रहा इंतजार 4 जून को खत्म होगा। इसके साथ ही प्रत्याशियों की धडकऩे भी तेज होने लगी है। वहीं लोगों में भी परिणाम को लेकर उत्सुकता बढ़ रही है। मतगणना टोंक में […]

सवाई माधोपुरJun 03, 2024 / 11:15 am

Subhash Mishra

लोकसभा चुनाव राजस्थान के दौरान एक केन्द्र पर लगी भीड़ फाइल फोटो


सवाईमाधोपुर.टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के भाग्य के फैसले में अब केवल एक दिन बचा है। मतदान के बाद लम्बे समय से चल रहा इंतजार 4 जून को खत्म होगा। इसके साथ ही प्रत्याशियों की धडकऩे भी तेज होने लगी है। वहीं लोगों में भी परिणाम को लेकर उत्सुकता बढ़ रही है। मतगणना टोंक में बहीर रोड स्थित राजकीय पीजी कॉलेज में होगी। उधर, मतगणना को लेकर निर्वाचन विभाग ने तैयारियांं पूरी कर ली है। यहां से 60 सदस्यीय कर्मचारियों का दल टोंक रवाना होगा।
एग्जिट पोल बना चर्चा का विषय
एग्जिट पोल ने फिर से चर्चा का विषय बना दिया है। शनिवार शाम से ही लोकसभा क्षेत्र में कयास लगाए जा रहे हैं। इसमें सामने आ जाएगा कि किस के सिर जीत का सेहरा बंधेगा। निर्वाचन विभाग ने मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। टोंक-सवाईमाधोपुर सीट पर 56.58 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें शहरी क्षेत्र में 59.80 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 55.70 प्रतिशत मतदान हुआ था। टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट पर भाजपा ने दो बार से सांसद सुखबीरसिंह जौनापुरिया और कांंग्रेस ने देवली-उनियारा से विधायक हरीशचंद्र मीना को प्रत्याशी बनाया है।
इतना प्रतिशत हुआ मतदान
टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट पर कुल मतदान 56.58 प्रतिशत हुआ है। इसमें पुरुषों ने 58.73 प्रतिशत तथा महिलाओं ने 54.22 प्रतिशत मतदान किया है। चुनाव में 11 लाख 21 हजार 949 पुरुष तथा 10 लाख 26 हजार 165 महिला मतदाता थे। इनमें से 6 लाख 58 हजार 891 पुरुष तथा 5 लाख 56 हजार 397 महिलाओं ने मतदान किया है।
8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं सीट में
टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र में दोनों जिलों की 8 विधानसभा क्षेत्र है। इनमें से सर्वाधिक मतदान टोंक विधानसभा क्षेत्र में 61.04 प्रतिशत हुआ। जबकि सबसे कम मतदान निवाई में 52.98 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा गंगापुरसिटी में 55.88, सवाईमाधोपुर में 55.74, बामनवास में 53.03, खंडार में 59.01, मालपुरा में 55.08 तथा देवली.उनियारा में 59.69 प्रतिशत हुआ है।
मतगणना के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त
टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के आम चुनाव की मतगणना के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर पुनर्वास देवली एवं प्रभारी अधिकारी पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ लोकसभा आम चुनाव हरिताभ आदित्य ने बताया कि विधानसभा 90 गंगापुर, 91 बामनवास, 92 सवाई माधोपुर के लिए गीतांजलि बाविस्कार को मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इनके मोबाईल नंबर 8306332425,आवास सर्किट हाउस टोंक कमरा नंबर 103 है। वहीं विधानसभा 93 खण्डार के लिए दीप्रवा लाकरा को मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्त किया है जिनके मोबाईल नंबर 7849866283, आवास सर्किट हाउस टोंक कमरा नंबर 102 है।
लोकसभा चुनाव राजस्थान के दौरान एक केन्द्र पर लगी भीड़ फाइल फोटो

पुर में 55.74, बामनवास में 53.03, खंडार में 59.01, मालपुरा में 55.08 तथा देवली.उनियारा में 59.69 प्रतिशत हुआ है।
मतगणना के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त
टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के आम चुनाव की मतगणना के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर पुनर्वास देवली एवं प्रभारी अधिकारी पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ लोकसभा आम चुनाव हरिताभ आदित्य ने बताया कि विधानसभा 90 गंगापुर, 91 बामनवास, 92 सवाई माधोपुर के लिए गीतांजलि बाविस्कार को मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इनके मोबाईल नंबर 8306332425,आवास सर्किट हाउस टोंक कमरा नंबर 103 है। वहीं विधानसभा 93 खण्डार के लिए दीप्रवा लाकरा को मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्त किया है जिनके मोबाईल नंबर 7849866283, आवास सर्किट हाउस टोंक कमरा नंबर 102 है।
लोकसभा चुनाव राजस्थान के दौरान एक केन्द्र पर लगी भीड़ फाइल फोटो

Hindi News/ Special / प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल, परिणाम का बेसब्री से इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो