scriptदुश्मन के आधुनिक टैंक को उड़ा देगा यह बम | This bomb will blow the enemy's modern tank | Patrika News
जबलपुर

दुश्मन के आधुनिक टैंक को उड़ा देगा यह बम

स्वीडन और ओएफके मिलकर बनाएंगे आधुनिक टैंकभेदी बम, जल्द शुरू होगा उत्पादन

जबलपुरJan 15, 2019 / 11:20 pm

gyani rajak

ofk bomb

ofk bomb


जबलपुर.

स्वीडन के सहयोग से ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया (ओएफके) में आधुनिक टैंकभेदी बम का उत्पादन शुरू होने जा रहा है। स्वीडन के अलावा देश की दूसरी आयुध निर्माणियों से उत्पादन सामग्री आ चुकी है। बड़ी बात यह है कि इस बम को एक साथ एसकेडी और सीकेडी रूप में तैयार किया जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। फरवरी या मार्च में फैक्ट्री में इसका उत्पादन शुरू हो सकता है।

बताया जाता है कि फैक्ट्री में पहले से उत्पादिन किए जा रहे 84 एमएम बम शृंखला के नए वेरियंट के रूप में इस बम का उत्पादन होगा। यह बम 551 के आगे की शृंखला है। जानकारों का कहना है कि बम का यह स्वरूप अब उतना कारगर नहीं है। सेना ने आगे की शृंखला तैयार करने की जरूरत से आयुध निर्माणी बोर्ड को अवगत कराया था। मौजूदा समय में कई देश आधुनिक तकनीक वाले युद्धक टैंक का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्हें भेदने के लिए इससे ज्यादा शक्तिशाली बम की आवश्यकता थी।

कई तरह की हैं खूबियां

ओएफके में तैयार किए जाने वाला 751 बम दुश्मन के टैंक की भीतरी सतह को भेदने में सक्षम है। सूत्रों का कहना है कि
551 बम से साधारण टैंकों को उड़ाया जा सकता है। लेकिन नई तकनीक विकसित होने से कुछ ऐसे टैंक भी बन गए हैं जिन पर मौजूदा दौर के एमुनेशन का असर नहीं होता है। इनमें एक्सप्लोसिव रिएक्टर आर्मर जैसी प्रणालियां लगाई गई हैं। इसल्लिए 751 बम इसमें कारगर साबित हो सकता है। इस बम के लिए स्वीडन तो उत्पादन सामग्री उपलब्ध करवा रहा है। अम्बरनाथ और दूसरी निर्माणियों में भी जरूरी कलपुर्जे बनाए जा रहे हैं।

वर्जन……

751 एमुनेशन का उत्पादन शीघ्र शुरू होगा। इसके लिए तैयारियां हो चुकी हैं। इसे तैयार करने में उपयोग होने वाली सामग्री स्वीडन से आ चुकी है। देश की दूसरी आयुध निर्माणियों से भी रॉ मटैरियल लिया जा रहा है।
एके ठाकुर, अपर महाप्रबंधक ओएफके

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो