scriptयमन में आत्मघाती बम धमाका, 42 सैनिकों की मौत | 42 dead in Yemen suicide attacks claimed by ISIS | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

यमन में आत्मघाती बम धमाका, 42 सैनिकों की मौत

अधिकारी ने बताया किहमला उस समय हुआ जब एक
आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाने से पहले जवानों से पूछा कि क्या वह उनके
साथ भोजन कर सकता है

Jun 28, 2016 / 03:03 pm

Rakesh Mishra

isis

isis

दुबई। यमन के दक्षिणी-पूर्वी तटीय शहर मुकल्ला में आत्मघाती बम धमाकों में 42 सैनिकों की मौत हो गयी। यमन की स्थानीय न्यूज एजेंसी मुकल्ला नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक मुकल्ला में एक सुरक्षा चौकी को निशाना बनाकर किए गए चार बम धमाकों में 42 सैनिकों की मौत हो गई।

धमाकों में करीब 24 लोग घायल भी हुए हैं , जिनमें महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं। हमले की जिम्मेदारी कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है। एक स्थानीय पत्रकार के मुताबिक हमलावर इफ्तार के मौके पर सैनिकों के बीच भोजन बांट रहा था, तभी इस हमले को अंजाम दिया गया।

प्रांत के गवर्नर अहमद सईद बिन ब्रेयक ने पूर्व में कहा था कि मुकल्ला में चार क्षेत्रों में पांच आत्मघाती हमले हुए हैं।् एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि तटीय शहर में सूर्यास्त के समय सुरक्षा चौकियों को एक साथ तीन जगह उस समय निशाना बनाया गया जब जवान अपना रोजा खोल रहे थे। अधिकारी ने बताया कि पहला हमला उस समय हुआ जब मोटरसाइकिल पर सवार एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाने से पहले जवानों से पूछा कि क्या वह उनके साथ भोजन कर सकता है।


Home / world / Miscellenous World / यमन में आत्मघाती बम धमाका, 42 सैनिकों की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो