scriptकोर्ट कचहरी के चक्कर से मिली मुक्ति, मनमुटाव दूर कर राजीखुशी हुए रवाना | udaipur local news | Patrika News
खास खबर

कोर्ट कचहरी के चक्कर से मिली मुक्ति, मनमुटाव दूर कर राजीखुशी हुए रवाना

– लोक अदालत में निपटे 242 प्रकरण
– एक करोड़ साढ़े तैतीस लाख से अधिक की राशि हुई जमा

Mar 10, 2024 / 07:06 pm

surendra rao

कोर्ट कचहरी के चक्कर से मिली मुक्ति, मनमुटाव दूर कर राजीखुशी हुए रवाना

कोर्ट कचहरी के चक्कर से मिली मुक्ति, मनमुटाव दूर कर राजीखुशी हुए रवाना

उदयपुर. सलूम्बर. जिला मुख्यालय पर स्थित न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कर 242 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। सुनवाई के दौरान कई पुराने प्रकरणों को भी निस्तारण हुआ, जिसमें कइयों को कोर्ट कचहरी के चक्कर से निजात मिलने पर भगवान का शुक्रिया अदा किया तो कई परिवादी व विपक्षी मनमुटाव दूर कर राजीखुशी कोर्ट से रवाना हुए।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायालय सलूम्बर द्वारा रविवार को न्यायालय परिसर में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट किरण कुमार चौहान की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें लोक अदालत बेंच के सदस्य व तहसीलदार डॉ. मयूर शर्मा तथा अधिवक्ता रणजीत पूर्बिया की उपस्थिति में आयोजित लोक अदालत के माध्यम न्यायालय के 36 प्रकरणों का निस्तारण किया गया जिसमें कुल अवार्ड राशि 71 लाख 89 हजार तथा प्री-लिटिगेशन के कुल 206 प्रकरणों का निस्तारण कर 61 लाख 79 हजार 956 रूपये अवार्ड राशि वसूल की गई जिसमे कुल 242 प्रकरणों का निस्तारण हुआ और कुल 1करोड़ 33 लाख 68 हाजर 956 रुपये राशि जमा की गई । इस दौरान लोक अदालत में एसबीआई बैंक , बैंक ऑफ इंडिया ,बीएसएनएल, एवीवीएनएल सहित राजकीय विभाग एवं अर्द्ध सरकारी संस्थाओं ने भाग लिया। लोक अदालत के आयोजन में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी अपने-अपने प्रकरण के निस्तारण को लेकर उपस्थित रहे।
लोक अदालत जनसुनवाई में पार्षद राम भरोसे पुरोहित ने नगर के सेरिंग तालाब और सरणी नदी क्षेत्र को ग्रीन बेल्ट घोषित करने व रोडवेज बस संचालन की मांग पत्र दिया ।

सराडा.सराडा न्यायालय में तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। न्यायाधीश विनय डाबी की अध्यक्षता में आयोजित लोक अदालत में 56 प्रकरणों का निस्तारण कर 1194951 रुपए राशि ली गई। 1344 प्रकरण का बिजली, पानी, बैंक के हुए जिसमें 848320 की राशि जमा हुई। इस अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति के सदस्य कीर्ति भारद्वाज व चंद्रकांत जोधावत उपस्थित रहे

Home / Special / कोर्ट कचहरी के चक्कर से मिली मुक्ति, मनमुटाव दूर कर राजीखुशी हुए रवाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो