scriptदो घंटे की बरसात से गली-मोहल्लों की सडक़ें हुई जलमग्न, घरों में घुसा पानी | Water pouring into homes due to torrential rains | Patrika News
टोंक

दो घंटे की बरसात से गली-मोहल्लों की सडक़ें हुई जलमग्न, घरों में घुसा पानी

Heavy Rain In Rajasthan : मुसलाधार बारिश ने किया तरबतर,सडक़े तलैया तो दरिया बने नाले
 

टोंकSep 13, 2019 / 07:20 pm

Vijay

दो घंटे की बरसात से गली-मोहल्लों की सडक़ें हुई जलमग्न, घरों में घुसा पानी

दो घंटे की बरसात से गली-मोहल्लों की सडक़ें हुई जलमग्न, घरों में घुसा पानी

दूनी. तहसील मुख्यालय सहित आस-पास के गांवों-कस्बों में शुक्रवार सुबह हुई मुसलाधार बारिश के बाद गली-मोहल्लों की सडक़ें जलमग्न हो घरों में पानी घुस गया, इससे दो कच्चे मकान भी धराशायी हो गए। खेतों में लबालब पानी भरने से बोई फसल जलमग्न होने से किसानों को नुकसान का खतरा बना है।
साथ ही बारिश के बाद घाड़-दूनी मार्ग पर कई घंटों तक आवागमन बंद रहा वही चंदवाड़ तालाब की पाळ में रिसाव की सुचना पर पहुंचे प्रशासन ने जेसीबी मशीन से मिट्टी डलवा पाळ की मरम्मत कराई। उल्लेखनीय है की सुबह से करीब दो घंटे तक चली मुसलाधार बारिश से गली-मोहल्लें की सडक़े, नाले सहित चोराहे पर पानी ही पानी हो गया।
read more: बारिश का कहर, खाल में पानी से आने से कटा सम्पर्क, पांच दर्जन बच्चों को स्कूल में गुजारनी पड़ेगी रात

बड़ोली गांव में कई मकानों में पानी घुस गया इससे राजूलाल चोपदार व छोटूलाल चोपदार का कच्चा मकान ढह गया। मकान ढहने के दौरान मौजूद महिला व बच्चों ने भागकर अपनी जान बचाई। वही घाड़ के खाळ उफान पर आने से घाड़-दूनी मार्ग पर कई घंटों तक आवागमन बंद रहा।
वही बारिश के बाद घाड़-धुवांखुर्द मार्ग स्थित हरना पुलिया पर भी पानी की अधिक आवक होने से आवागमन बंद रहा। इधर धुवांकला के मोतीसागर बांध की चादर पुन: चलने लगी तो इधर दूनी सागर भी लबालब होकर छलकने को बैताब नजर आया।
read more: बीसलपुर डूब क्षेत्र में घुसा बनास का पानी, मूसलाधार बारिश से तरबतर हुआ शहर


दो घंटे से अधिक समय तक बारिश हुई
टोंक. जिला मुख्यालय सहित सम्पूर्ण जिले में शुक्रवार हुई मुसलाधार बारिश ने जिले को तरबतर कर दिया वही हुई बारिश के बाद गांवों-कस्बों की सडक़ो ने तलैया तो नालों ने दरिया का रूप ले लिया। वही पानी भरने से खेत जलमग्न हो गए इससे फसलों में भारी नुकसानका खतरा बना हुआ है।
उल्लेखनीय है की सुबह मध्यम दर्जे से शुरू हुई बारिश ने अचानक तेज मुसलाधार बारिस का रूप ले लिया ओर करीब दो घंटे से अधिक समय तक बारिश हुई। इससे शहर की सडक़े व नाले उफान पर आ गए। साथ ही जिले के कई गांवों में घरों में पानी भरने से लोगों को परेशान होना पड़ा तो कई कच्चे मकान धराशायी हो गए।
वही बारिश के बाद खेत जलमग्न हो गए इससे फसलों में नुकसान होने की संभावना को लेकर किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें खींच गई। हालांकि गुरुवार शाम से मध्यम दर्जे की बारिश शुरू हुई जो रात भर चली इससे कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी-उमस से लोगों को राहत मिली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो