scriptCWG 2022: नीतू घणघस और अमित पंघाल ने बॉक्सिंग में जीते गोल्ड, भारत की झोली में 15वां स्वर्ण | Patrika News

CWG 2022: नीतू घणघस और अमित पंघाल ने बॉक्सिंग में जीते गोल्ड, भारत की झोली में 15वां स्वर्ण

locationनई दिल्लीPublished: Aug 07, 2022 04:33:02 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

Birmingham CWG 2022: बॉक्सिंग में पुरुषों के 48-51 किग्रा भारवर्ग में अमित पंघाल ने भी गोल्ड मेडल जीत लिया है। उन्होंने इंग्लैंड के किआरन मैकडोनाल्ड को 5-0 हराया। वहीं महिलाओं के 45-48 किग्रा भारवर्ग में नीतू घणघस ने इंग्लैंड की डेमी जाडे को 5-0 हरा गोल्ड जीता।

box.jpg

Commonwealth games 2022 day Boxing: बर्मिंघम में आयोजित 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स के 10 वे दिन भारत ने बॉक्सिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिए हैं। पुरुषों के 48-51 किग्रा भारवर्ग में अमित पंघाल और महिलाओं के 45-48 किग्रा भारवर्ग में नीतू घणघस ने गोल्ड मेडल जीते हैं। इसी के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के 15 गोल्ड मेडल हो गए हैं।

नीतू घणघस ने महिलाओं के 45-48 किग्रा भारवर्ग के फाइनल मुक़ाबले में इंग्लैंड की डेमी-जेड रेसटान के खिलाफ जीत 5-0 से दर्ज़ की। कॉमनवेल्थ गेम्स में यह उनका पहला मेडल है। वह यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2017 और 2018 में स्वर्ण जीत चुकी हैं।

पुरुषों के 48-51 किग्रा भारवर्ग में अमित पंघाल ने किआरन मैकडोनाल्ड को 5-0 हराया। अमित ने पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है। पिछली बार 2018 गोल्ड कोस्ट में उन्हें सिल्वर से संतोष जीता था। अमित ने 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में गोल्ड जीतने में कामयाब हुए थे। वर्ल्ड चैंपियनशिप 2019 में भी उन्होंने एक सिल्वर मेडल जीता था। इसके अलावा वह एशियाई चैंपियनशिप में 2019 में गोल्ड, 2021 में सिल्वर और 2017 में ब्रॉन्ज जीत चुके हैं।

यह भी पढ़ें

16 साल बाद भारतीय महिला हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीत रचा इतिहास



इसी के साथ भारत के लिए पदकों की संख्या कुल 43 हो गई है, जिसमें 15 गोल्ड, 11 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। बता दें भारत को आज मुक्केबाजी में दो स्वर्ण की और उम्मीद है। 48-50 किग्रा वर्ग के फाइनल में विश्व चैंपियन निकहत जरीन उतरेंगी। वहीं, 92+ किग्रा सुपर हैवीवेट वर्ग में सागर अहलावत के पास स्वर्ण जीतने का मौका होगा।

यह भी पढ़ें

गोल्ड के लिए ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी महिला क्रिकेट टीम, बॉक्सिंग में आज आ सकते हैं तीन स्वर्ण



भारत के पदक विजेता
15 गोल्ड: मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश फोगाट, नवीन, भाविना (पैरा टेबल टेनिस), नीतू घणघस, अमित पंघाल
11 सिल्वर: संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम
17 ब्रॉन्ज: गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, महिला हॉकी टीम


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो