scriptरितु फोगाट ने की मिक्स्ड मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार दिए जाने की मांग | Patrika News
खेल

रितु फोगाट ने की मिक्स्ड मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार दिए जाने की मांग

रितु ने कहा, ‘हम भी अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, और मैं अपने लिए कुछ नहीं मांग रही हूं।*

नई दिल्लीSep 08, 2021 / 02:56 pm

Mahendra Yadav

Ritu Phogat

Ritu Phogat

पहलवान से मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) फाइटर बनीं रितु फोगाट ने भारत सरकार से देश में एमएमए को बढ़ावा देने में मदद करने का आग्रह किया और यह भी सुझाव दिया कि इस खेल के खिलाड़ियों को भी राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाना चाहिए। रितु ने कहा, ‘हम भी अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, और मैं अपने लिए कुछ नहीं मांग रही हूं। मैं बस जो नए खिलाड़ी इस खेल को अपना रहे हैं उनके लिए यह बात कह रही हूं।’

सरकार को इसका समर्थन करना चाहिए
साथ ही उन्होंने कहा, ‘सरकार को इसे बढ़ावा देना चाहिए और इसका समर्थन करना चाहिए क्योंकि यह अब जनता के बीच लोकप्रियता हासिल कर रहा है। अर्जुन पुरस्कार जैसे प्रतिश्ठित खेल पुरस्कार भी इस खेल में मिलनी चाहए। भारत में अन्य खेलों की तरह एमएमए का एक उचित मान्यता प्राप्त महासंघ होना चाहिए। हमारे पास भारत में बहुत प्रतिभा है, जो खेल में शामिल होने के इच्छुक हैं। हमारे मुकाबलों का भी उचित प्रसारण होना चाहिए ताकि लोग इसे देख सकें।’

यह भी पढ़ें— रितु फोगाट ने एमएमए में फिर लहराया परचम,दूसरी फाइट जीती

ritu_phogat2.png

एटॉमिक वेट ग्रां प्री के सेमीफाइनल में पहुंची रितु
रितु ने सिंगापुर में एक चैंपियनशिप के एटॉमिक वेट ग्रां प्री के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने चीन की वर्ल्ड नंबर 2 मेंग बो को हराया, जो सात मैचों की अपराजित थी। 27 वर्षीय एमएमए फाइटर ने बड़ी जीत पर कहा, मेंग बो वास्तव में एक अच्छी खिलाड़ी हैं। वह नंबर 2 की दावेदार है। उसके पास मुझसे अधिक अनुभव है। लेकिन मैंने साबित कर दिया है कि मैं सर्वश्रेष्ठ हूं। मैंने इस मैच में कुछ कुश्ती चालों और एमएमए शैली के मिश्रण का इस्तेमाल किया।

यह भी पढ़ें— भारतीय कुश्ती महासंघ ने अनुशासनहीनता के आरोप में विनेश फोगाट को किया सस्पेंड

कुश्ती में वापसी का विचार नहीं
यह पूछे जाने पर कि क्या वह कुश्ती में वापसी करेंगी, रितु ने कहा, मैं कुश्ती में वापस आने के बारे में नहीं सोच रही हूं। मुझे पता है कि मेरे पिता चाहते हैं कि हम ओलंपिक पदक जीतें। संगीता विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेगी। उसने अच्छी वापसी की है। साथ ही, मेरी चचेरी बहन विनेश फोगाट भी कड़ी मेहनत कर रही हैं। वह इस बार टोक्यो ओलंपिक में बदकिस्मत रहीं, लेकिन उम्मीद है कि 2024 पेरिस में पदक जीतेंगी।

Home / Sports / रितु फोगाट ने की मिक्स्ड मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार दिए जाने की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो