scriptIPL 2024: कोलकाता में आई साल्ट और श्रेयस की आंधी, RCB के सामने 223 का रखा लक्ष्य | ipl 2024 kkr vs rcb match 36th philip salt shreyas iyer helps kolkata knight riders set 223 target for bengaluru | Patrika News
खेल

IPL 2024: कोलकाता में आई साल्ट और श्रेयस की आंधी, RCB के सामने 223 का रखा लक्ष्य

KKR v RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 36वें मुकाबले में फिल साल्ट ने सिर्फ 14 गेंदों में 48 रन ठोक दिए को श्रेयस अय्यर ने भी 50 रन की पारी खेली और कोलकाता को 222 तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

नई दिल्लीApr 21, 2024 / 07:11 pm

Vivek Kumar Singh

IPL 2024, KKRvRCB
IPL 2024, KKR vs RCB Match 36th Score Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 36वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 223 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फिल साल्ट के तूफानी 48 और श्रेयस अय्यर के 50 रनों की बदौलत 20 ओवर में 222 रन बनाए। आखिरी ओवरों में रमनदीप सिंह ने 9 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 24 रन बनाए।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सुनील नरेन और फिल साल्ट ने पारी की शुरुआत की और 4 ओवर में टीम कौ 50 के पार पहुंचा दिया। 5वें ओवर में फिल साल्ट 48 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 14 गेंदों का सामना किया और 7 चौकों के साथ 3 छक्के लगाए। अगले ओवर में सुनील नरेन भी आउट हो गए। अंगकृष रघुवंशी भी 3 रन बनाकर चलते बने।

रमनदीप ने 9 गेंदों में कूट दिए 24 रन

वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर ने मिलकर टीम को 100 के करीब पहुंचाया लेकिन टीम के शतक होने से पहले कैमरन ग्रीन ने वेंकटेश को पवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर अपना शतक पूरा किया और टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। रिंकू के आउट होने के बाद श्रेयस भी 50 रन बनाते ही पवेलियन लौट गए। आखिर में रमनदीप सिंह ने 9 गेंदों में 24 और आंद्रे रसेल ने 27 रन बनाकर टीम को 222 तक पहुंचाया।

Hindi News/ Sports / IPL 2024: कोलकाता में आई साल्ट और श्रेयस की आंधी, RCB के सामने 223 का रखा लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो