scriptविराट कोहली ने रचा इतिहास, आईपीएल में पूरे किए 8 हज़ार रन, ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज | Virat Kohli Becomes First Batsman To Complete 8000 Runs In Ipl History RCB vs RR eliminator | Patrika News
क्रिकेट

विराट कोहली ने रचा इतिहास, आईपीएल में पूरे किए 8 हज़ार रन, ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज

कोहली ने इस मैच में 24 गेंद पर तीन चौके और एक सिक्स की मदद से 33 रनों की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने आईपीएल में अपने 8000 रन पूरे कर लिए हैं। वे आईपीएल के इतिहास में इस आंकड़े को छूने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं।

नई दिल्लीMay 22, 2024 / 08:55 pm

Siddharth Rai

Virat Kohli 8 thousand Runs, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का एलिमिनेटर मुक़ाबला 2008 की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली भले ही बड़ी पारी नहीं खेल पाये। लेकिन उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
कोहली ने इस मैच में 24 गेंद पर तीन चौके और एक सिक्स की मदद से 33 रनों की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने आईपीएल में अपने 8000 रन पूरे कर लिए हैं। वे आईपीएल के इतिहास में इस आंकड़े को छूने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। आईपीएल का 17वां सीजन चल रहा है और कोहली के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 7 हज़ार रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया है। वे लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज –
विराट कोहली- 8004 (244 पारी)
शिखर धवन- 6769 (221 पारी)
रोहित शर्मा- 6628 (252 पारी)
डेविड वॉर्नर- 6565 (184 पारी)
सुरेश रैना- 5528 (200 पारी)

कोहली ने आईपीएल में अबतक खेले गए 252 मैचों की 244 पारियों में 38.67 की औसत से 8004 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.97 का रहा है। कोहली ने आईपीएल में आठ शतक और 55 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उन्होंने 705 चौके और 272 छक्के जड़े हैं।

Hindi News/ Sports / Cricket News / विराट कोहली ने रचा इतिहास, आईपीएल में पूरे किए 8 हज़ार रन, ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज

ट्रेंडिंग वीडियो