scriptIPL 2017: बेंगलुुरु को एक और झटका, एबी डीविलियर्स भी चोटिल | Patrika News
खेल

IPL 2017: बेंगलुुरु को एक और झटका, एबी डीविलियर्स भी चोटिल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुुरु को उस समय एक और बड़ा झटका लगा जब उसके विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स आईपीएल के 10वें सत्र के शुरु होने से पहले चोटिल हो गए।

Apr 02, 2017 / 03:40 pm

Kamlesh Sharma

AB De Villiers

AB De Villiers

 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुुरु को उस समय एक और बड़ा झटका लगा जब उसके विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स आईपीएल के 10वें सत्र के शुरु होने से पहले चोटिल हो गए। बेंगलुुरु के नियमित कप्तान विराट कोहली चोट के कारण पांच अप्रेल से शुरु हो रहे लीग के 10वें सत्र के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे, जबकि उसके ओपनर केएल राहुल पूरी तरह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। 
विराट और राहुल की गैरमौजूदगी में ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि डीविलियर्स बेंगलुुरु टीम की कमान संभालेंगे। डीविलियर्स को दक्षिण अफ्रीका की घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट के मोमेंटम कप के फाइनल में टाइटन्स की ओर से खेलना था। लेकिन पीठ की चोट के कारण वह इस मैच से बाहर हो गए हैं। 
IPL से बाहर हुआ ये ‘अनफिट’ भारतीय सितारा, फैन्स को नहीं देखने को मिलेंगे इस दिग्गज के चौके-छक्के

हालांकि आईपीएल के 10वें सत्र में खेलने को लेकर डीविलियर्स की तरफ अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अगर डीविलियर्स भी लीग से टीम से बाहर रहते हैं तो उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वाटसन टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं। 
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज शॉन टेट ने इस वजह से लिया संन्यास


वाटसन ने शनिवार को कहा था कि विराट और राहुल की गैर मौजूदगी में वह टीम में किसी भी तरह की भूमिका को निभाने को तैयार हैं।

Home / Sports / IPL 2017: बेंगलुुरु को एक और झटका, एबी डीविलियर्स भी चोटिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो