scriptडेविड वार्नर का तूफानी अर्धशतक, मुंबई को मिली करारी शिकस्त | Patrika News
खेल

डेविड वार्नर का तूफानी अर्धशतक, मुंबई को मिली करारी शिकस्त

मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए, जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 17.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Apr 18, 2016 / 11:26 pm

satyabrat tripathi

david warner
हैदराबाद। डेविड वार्नर के विस्फोटक अर्धशतक (नाबाद 90 रन, 59 गेंद, 7 चौका, 4 छक्का) की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल-9 के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया। 

मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए, जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 17.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मुंबई इंडियंस से जीत के लिए मिले 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद टीम की शुरुआत खराब रही। हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन महज 2 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने। 
धवन के बाद एक छोर पर सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (नाबाद 90 रन, 59 गेंद, 7 चौका, 4 छक्का) ने मोइसिस हेनरिक्स (20), इयोन मोर्गन (11) और दीपक हुड्डा (नाबाद 17 रन) के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 17.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 145 रनों बनाकर मुंबई पर 7 विकेट से जीत दिला दी।
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद से टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए मुंबई इंडियंस टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज के तौर पर मार्टिन गुप्तिल और पार्थिव पटेल उतरे। 

लेकिन हैदराबाद ने मुंबई के बल्लेबाज मार्टिन गुप्तिल को 2 रनों के निजी स्कोर पवेलियन भेज दिया। शुरुआती झटके के बाद पार्थिव पटेल और अंबाती रायूडु ने मिलकर मुंबई की पारी को आगे बढ़ाया। दोनों टीम के स्कोर को 23 रनों तक ले जा सके थे कि चौथे ओवर में पार्थिव पटेल और 7.1वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (5) चलते बने। 
पार्थिव के पवेलियन लौटने के बाद अंबाती रायुडू और जोस बटलर ने के बीच चौथे विकेट के लिए 17 रनों की साझेदारी हो पाई थी कि बटलर 11 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कुरुनाल पांड्या और अंबाती रायुडू ने पारी को आगे बढ़ाया। रायुडू (54 रन, 49 गेंद, 3 चौका, 2 छक्का) अर्धशतक जड़ पाए थे कि 17.1वें में मोइजेस हैनरिक्स की गेंद पर बोल्ड होकर चलते बने। 
रायुडू के बाद हार्दिक पांड्या और करूनाल पांड्या ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच 12 रनों की साझेदारी हो पाई थी कि हार्दिक पांड्या (2 रन) मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर बोल्ड हो गए। 
इसके बाद हरभजन सिंह (नाबाद 1 रन) और करुनाल पांड्या (नाबाद 49 रन, 28 गेंद, 3 चौका, 3 छक्का) ने मिलकर तेजी से रन बटोरते हुए टीम के स्कोर को 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 142 रनों तक पहुंचाया। 
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से बरिंदर सरन ने 3 जबकि भुवनेश्वर कुमार और मुस्तफिजुर रहमान ने 1-1 विकेट चटकाए। मुंबई की ओर से टिम साउदी ने 4 ओवर में 24 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया। 

Home / Sports / डेविड वार्नर का तूफानी अर्धशतक, मुंबई को मिली करारी शिकस्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो